August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अजब गजब ,डिग्री B tac की और छापने लगे नकली नोट

ऋषिकेश पुलिस ने नकली नोट बाजार में चलाने का प्रयास करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को कोतवाली ऋषिकेश में वादी चंद्र मोहन पांडे पुत्र स्वर्गीय श्री दिवाकर दत्त पांडे गली नंबर 2 गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि श्यामपुर बाईपास गुमानीवाला शिव मंदिर के पास मेरी परचून की दुकान है दिनांक 28 अगस्त शाम को एक व्यक्ति मेरी दुकान पर आया उसके द्वारा सामान लिया गया तथा बदले में मुझे ₹2000 दिए जब मैंने नोट को अलट पलट कर देखा तो ₹2000 का वह नोट मुझे नकली लगा जिसकी सूचना मैने पुलिस को दी , शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें कार्रवाई करते हुए जंगलात चौकी गुमानीवाला के पास से एक अभियुक्त नीरज पुत्र सुखबीर सिंह निवासी मोहल्ला माता गढ़ थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि हम तीन दोस्त हैं मेरे दो दोस्त सुनील व रोशन जोशी है सुनील और रोशन आज रोशन जोशी के कमरे वसुंधरा विहार निरंजनपुर पटेल नगर देहरादून में है.रोशन जोशी के पास नकली नोट छापने के स्केनर लैपटॉप प्रिंटर हैं हम लोग रोशन जोशी के पास जाकर नकली नोट छपवा कर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर नकली नोट देकर सामान खरीदते हैं। जिसके पश्चात दो अन्य अभियुक्तों सुनील व रोशन जोशी को निरंजनपुर पटेल नगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया तथा नकली नोट बनाने में प्रयोग करने वाले लैपटॉप स्कैनर प्रिंटर व अन्य सामान बरामद किया गया। रोशन जोशी से पूछताछ करने पर बताया गया कि नीरज व सुनील मेरे दोस्त हैं हम सभी बेरोजगार हैं अपने खर्चों के लिए मैंने लैपटॉप स्कैनर व प्रिंटर रखे हुए हैं मैंने बीटेक कर रखा है मुझे टेक्निकल की भी जानकारी है मैं अपने खर्चे पूरे करने के लिए असली नोटों को स्कैनर से स्कैन कर लैपटॉप से सेटिंग कर अपने प्रिंटर से नोट का प्रिंट निकाल कर अपने दोस्तों को दे देता हूं वह लोग दुकानों से कुछ सामान खरीद कर उन्हें नक़ली नोट देकर खुले कराकर असली नोटों को ले लेते हैं।

नाम पता अभियुक्त

1- नीरज पुत्र सुखबीर सिंह निवासी मोहल्ला माता गढ़ थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष
2- रोशन जोशी पुत्र लक्ष्मण जोशी निवासी ग्राम सुना पोस्ट व थाना थराली जनपद चमोली हाल निवासी लेन नंबर 2 वसुंधरा विहार पटेल नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष
3- सुनील पुत्र संजय निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष

बरामदगी विवरण
1-04 नकली नोट दो-दो हजार के
2-02 लैपटॉप
3-01 स्कैनर
4-01 प्रिंटर
5-01 एडॉप्टर मय चार्जर

 

You may have missed

Share