
राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार। मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद कोटद्वार द्वारा विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस सुन्द्रियाल वेडिंग पॉइंट मे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री अजय जी, क्षेत्र सेवा प्रमुख भारत गगन, एवं कोटद्वार जिला अध्यक्ष लोकपाल रावत द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम मे कोटद्वार के स्थानीय लोगो सहित विहिप के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सचिन नेगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजय जी द्वारा विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के उद्देश्य से लेकर समाज मे विश्व हिन्दू परिषद के सेवा कार्यों की जानकारी लोगो को दी गई। साथ ही अयोध्या मे बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण मे किस प्रकार विश्व हिन्दू परिषद के कारसेवको का बलिदान रहा इसकी भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के संचालक एवं विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री सचिन नेगी जी द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्गत गौ गया।आयाम के द्वारा कोटद्वार क्षेत्र मे चलने वाले गौ सेवा के कार्यों की जानकारी कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीमान लोकपाल रावत ने की। कार्यक्रम मे विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष लोकपाल रावत, जिला संगठन मंत्री कुलदीप,जिला मंत्री सचिन नेगी,जिला सह मंत्री अंकित नेगी, जिला कोषाध्यक्ष आदर्श रावत,जिला सयोजक बजरंगदल मनोज शाह, जिला सयोंजिका मातृशक्ति रेखा रावत,एवं विश्व हिन्दू परिषद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार