September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विकासनगर का कुंजाग्रांट बनता जा रहा अवैध धंधो का अड्डा, अवैध चरस के साथ फिर एक महिला चढी पुलिस के हत्थे,अब बोलो थारी छोरीया छोरो स कम है के।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
विकासनगर का कुंजाग्रांट क्षेत्र आजकल लगातार युवाओ की नसो को जहर से भरने का प्रयास कर रहा है जिसका संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर कोतवाली विकासनगर स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया , गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.06.2023 को दौराने चेकिंग ग्राम कुंजाग्रांट से अचानक चेकिंग के दौरान 01 महिला अभियुक्ता आशिया पत्नी श्री यामीन निवासी ग्राम कुन्जाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 45 वर्ष लगभग के कब्जे से 235 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिसे यह महीला फुटकर मे युवाओ को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रही थी उक्त अभियुक्ता से अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्ता को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जायेगा।

*नाम पता अभियुक्ता*
“””””””””””””””””””””””
1- आशिया पत्नी श्री यामीन निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र -45 वर्ष।

*बरामदगी*
“””””””””””””””
(1) 235 ग्राम अवैध चरस।

*आपराधिक इतिहास*
“”””””””””””””””””””””””””
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””
1-उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल, विकासनगर
2 का० संजय
3-का० रहीश 4- म०का० आशा 5-का० कुलदीप

You may have missed

Share