हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
*कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा एक बाल अवचारी को दुराचार और जान से मारने की धमकी के अभियोग में कारगिल लद्दाख से तलाश कर संरक्षण में लेकर मा0जे0जे0बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है*
दिनाँक 13-5-23 को वादिया द्वारा थाना कोतवाली विकासनगर में तहरीर दी कि एक लड़का निवासी अंबाड़ी विकासनगर द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री को डरा धमकाकर कर दुराचार किया गया,तथा दुराचार की बात परिवार से बताने पर जान से मारने की धमकी व समाज मे बदनाम करने की धमकी दी गयी,तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर में मुकदमा अपराध संख्या-138/23 धारा- 376,506,ipc व 5/6 पॉक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना LSI हेमा बिष्ट के सुपुर्द हुई तथा अभियोग की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान *पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून * के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा तुरंत SI अर्जुन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की सुरागरसी पता रसी ,तलाश हेतु रवाना किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी की गई तो अभियुक्त का घटना के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए अंबाड़ी से,हरियाणा पंजाब,जम्मू -कश्मीर कारगिल ,लद्दाख , में फरार होकर छिपना पाया गया तथा पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त को सलेशकोट जनपद कारगिल लद्धाख से बरामद किया गया तथा दौराने पूछताछ उक्त का नाबालिक होना पाया गया।अतःबाल अवचारी को उसके पिता के सुपुर्द कर संरक्षण में देकर विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु थाना विकासनगर आने की हिदायत दी गयी जिसके फलस्वरूप आज दिनाँक 19-5-23 को बाल अवचारी को पुलिस टीम द्वारा डाकपत्थर से संरक्षण में लेकर बाद आवश्यक कार्यवाही मा0J.J. बोर्ड में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम-Si अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी डाकपत्थर
LSI- हेमा बिष्ट
का0सन्दीप कुमार

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार