विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
देहरादून की विकासनगर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है गिरफ्त में आये आरोपी ने जल्दी पैसा कमाने के लालच में आकर ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया था और चोरी किए गए ट्रैक्टर को हिमाचल ले जाकर बेचने की फिराक में था प्राप्त सुचना के आधार पर 02/09/2025 को वादी अकबर अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कुल्हाल थाना विकासनगर ने थाना विकासनगर पर आकर एक लिखित तहरीर दी कि रात्रि में उनका ट्रैक्टर संख्या: यू0के0-16- जी-0203, जिसे उन्होने कुल्हाल प्लॉट में खडा किया था, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर तत्काल मु0अ0सं0- 250/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनाँक 02/03-09-2025 की रात्रि में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कुल्हाल पावर हाउस के पास से घटना में शामिल 01 अभियुक्त शोएब पुत्र लियाकत अली को चोरी किये गये ट्रैक्टर संख्या: यू0के0-16-जी-0203 (रंग लाल) के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जल्दी पैसा कमाने के लालच में आकर उसके द्वारा उक्त ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसे वो बेचने के लिये हिमाचल ले जाने की फिराक मे था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
शोएब पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम कुल्हाल, थाना विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 23 वर्ष
*बरामदगी:-*
01- घटना में चोरी किया गया ट्रैक्टर संख्या: यू0के0-16-जी-0203 (रंग लाल)
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 विकसित पंवार, चौकी प्रभारी कुल्हाल
2- उ0नि0 सनोज कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
3- का0 अनिल सालार
4- का0 गौरव
5- कानि0 जितेन्द्र सिंह (एसओजी)
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !
किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 5 अभियुक्तों (2 महिला, 3 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार