January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विकासनगर पुलिस ने किया नशे पर बडा प्रहार,अवैध नशे के बडे तस्कर को किया गिरफ्तार,कब्जे से करीब 43 किलो डोडा पोस्त किया बरामद।

हिमांशु गौड ( राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के वर्ष-2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक देहात तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है ।
दिये गये आदेश/निर्देशों के क्रम में *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर* देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यावाही किये जाने हेतु थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा दिये गये आदेशो के क्रम में लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज दिनांक 27-05-2023 को भीमावाला शक्ति नहर पटरी रोड के पास से संदिग्धता के आधार पर एक व्यक्ति को चैकिंग हेतु रोका गया। जिसके पास से चेकिंग के दौरान 42 किलो 600 ग्राम अवैध डोडापोस्ट बरामद हुई। अभियुक्त द्वारा सख्ती से पूछने पर उसके द्वारा अपना *नाम सुभाष चन्द उर्फ मुख्तयार सिह पुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी भीमावाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 59 वर्ष* बताया गया। अभियुक्त के पास से 42 किलो 600 ग्राम अवैध डोडापोस्ट बरामद होने पर उसे अंतर्गत धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता अभियुक्त*:-
सुभाष चन्द उर्फ मुख्तयार सिह पुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी भीमावाला थाना विकासनगर देहरादून
उम्र 59 वर्ष ।

*बरामदगी*:-

42 किलो 600ग्राम डोडा पोस्त

*आपराधिक इतिहास*

: अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम* :-
1- निरीक्षक संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
2- उ०नि० चन्द्र शेखर नोटियाल कोतावली विकासनगर
3- हे0का0 नरेन्द्र कुमार
4- का० अनिरुद्ध कुमार

You may have missed

Share