August 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विकासनगर पुलिस ने पकडा नाबालिग लडकी का अपहर्ता, नाबालिग लडकी को लेकर हो गया था फरार, पुलिस ने आरोपी दाउद को भेजा जेल।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी निवासी लाइन जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर पर आकर एक किता तहरीर बाबत अपनी नाबालिक पुत्री को विपक्षी दाउद पुत्र जरीफ निवासी लाइन जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे दाखिल दाखिला तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 354/363/366A/506 भादवि मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 रश्मि रावत थाना सहसपुर के सुपुर्द की गयी । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा प्रकरण की गम्भीरता के देखते हुए उक्त प्रकरण कि सूचना से उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराया गया । उच्चाधिकारी गणो के द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक को अभि0 की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये अभि0 की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली विकासनगर से म0उ0नि0 रष्मि रावत के नेत्रत्व मे टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा दिनाक 25.04.2023 को अभि0 दाउद पुत्र जरीफ निवासी लाइन जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून को तिकोना पार्क से बैराज को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया अभि0 को आज मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

You may have missed

Share