हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
प्राप्त सूचना के आधार पर शाहरुख पुत्र जरीफ निवासी बरला पुलिस चौकी बरला जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी थी कि दिनांक -28/1/2028 को मेरी मो0सा0 संख्या –UK16A-1677 किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई। दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर तत्काल धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया !
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.01.24 को मुखबिर की सूचना पर मुरसलीन उर्फ बोला तथा जावेद को चोरी हुये वाहन सख्या UK16A-1677 मो0सा0 के साथ राजपाल नर्सरी पौंटा रोड से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्तगण*
(1)मुरसलीन उर्फ बोला पुत्र जहूर हसन निवासी ग्राम ढकरानी कोतवाली विकासनगर उम्र -36 वर्ष
(2)जावेद पुत्र माना खान निवासी रामपुर बारापुर थाना माजरा जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र -35 वर्ष ।
*बरामदगी*
01- वाहन सख्या UK16A-1677 मो0सा0
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 कविन्द्र राणा चौकी प्रभारी हरबर्टपुर थाना विकासनगर
2- अ0उ0नि0 नौशाद अंसारी
3- हे0कानि0 353 नीरज शुक्ला
4- कानि0 14 ना0पु0 अमित चौकी हरबर्टपुर
5- कानि0 1354 चमन सिंह
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक