July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विकासनगर पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर, निर्माणाधीन मकानो को बनाते थे निशाना, दरवाजे तोड कर करते थे चोरी।,

रिपोर्ट =हिमांशु गौड़ सेलाकुई

कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत केसरी बिहार रसूलपुर दिनकर विकास नगर में घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर से हुई चोरी में दो अभियुक्त चोरी के माल एक टुल्लू पंप पानी की मोटर उषा कंपनी व एक ड्रिल मशीनFoster कंपनी के साथ गिरफ्तार*

विदित है कि दिनांक – 25-11-2022 को वादी श्री अतर सिंह पुत्र श्री कुंवर सिंह निवासी केसरी बिहार रसूलपुर विकासनगर के द्वारा चौकी हाजा पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अपने भाई के निर्माणाधीन मकान से दरवाजा तोड़कर घर के अंदर से एक टुल्लू पंप पानी की मोटर उषा कंपनी व एक ड्रिल मशीन Foster कंपनी का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में दिया था सूचना पर थाना कोतवाली विकासनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में लग गए!
पीड़ित अतर सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी केसरी बिहार रसूलपुर विकासनगर तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया व घटना की सूचना उजच्चाधिकारीगण को दी गयी जिनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश लेकर चौकी प्रभारी बाजार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया!*
घटना के अनावरण हेतु नियुक्त पुलिस टीम द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी-
1-घटना स्थल का सघन निरीक्षण
2-घटना स्थल के आसपास निवासरत सभी दुकानदारो मजदूरो का सत्यापन्न
3-जनपद से नकबजनी एवं चोरी मे पूर्व मे प्रकाश मे आये जेल गये अपराधियों व जेल से रिहा हुए अपराधियों का सत्यापन्न
4-घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ की चैकिंग
उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु स्थानीय क्षेत्र मे लगे सभी सीसीटीवी कैमरौ का गहनता से अवलोकन कर सुरागरसी पतारसी कर मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया
*दिनांक 25-11-22 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पुल नंबर 02के पास से उपरोक्त घटना में अमान पुत्र इरफान निवासी शिवपुरी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर विकासनगर उम्र 24 वर्ष तथा सोहिल पुत्र सईद कुरैशी निवासी नवाब गढ़ नई मस्जिद के पास विकास नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष को चोरी गए माल के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया*
अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया साथ ही पकडे गये अभियुक्तो के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
1- अमान पुत्र इरफान निवासी शिवपुरी कॉलोनी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर उम्र 24 वर्ष 2- सोहिल पुत्र सईद कुरैशी निवासी नवाब गढ़ नई मस्जिद डाकपत्थर रोड विकासनगर देहरादून उम्र 20 वर्ष
*पुलिस टीम थाना विकासनगर*
1 Si किशन देवरानी चौकी प्रभारी बाजार विकास नगर।
2- उप निरीक्षक राज नारायण व्यास चौकी बाजार विकासनगर
3-आरक्षी 624 सोहन लाल
4- आरक्षी 1226 मुकेश कुमार

You may have missed

Share