January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विकासनगर पुलिस ने चरस के साथ एक महिला तस्कर को किया गिरफ्तार,कुल्हाल क्षेत्र मे चला रक्खा था अवैध नशे का कारोबार।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
—————————–
*215 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत*
“””””””””””””””””””””””””””””
कृपया *माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत*प्रभारी निरीक्षक विकासनगर* द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर कोतवाली विकासनगर स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.03.2023 की सायं दौराने चेकिंग डांडी मौहल्ला, ग्राम कुंजाग्रांट से अचानक चेकिंग के दौरान 01 महिला अभियुक्ता तोहिदा के कब्जे से 215 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्ता*
“””””””””””””””””””””””
1- तोहीदा पत्नी शहजाद उर्फ भूरा निवासी डांडी मौहल्ला, ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र -24 वर्ष।

*बरामदगी*
“””””””””””””””
(1) 215 ग्राम अवैध चरस।

*आपराधिक इतिहास*
“”””””””””””””””””””””””””
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम*
“”””””””””””””””
1-उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल, विकासनगर
2 कांस्टेबल संजय
3-कांस्टेबल राजेश 4- म०का० आशा

You may have missed

Share