हिमांशु गौड ( राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
विकासनगर पुलिस को काफी समय से क्षेत्र मे अवैध नशे के सामान की बिक्री होने की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर पुलिस लगातार जाल बिछा रही थी जिसमे मुख्य रूप से
1- *नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
2- *अवैध स्मैक बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
3- *स्मैक/शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
अभियान चलाया जिसके चलते आज कुरैशी मौहल्ला, कुंजाग्रांट से एक महिला को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से 230 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।
*नाम पता अभियुक्त*-
प्रवीन उर्फ पिन्नो निवासी ग्राम कुरैशी मौहल्ला, कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 50 वर्ष*
*बरामदगी*
*230 ग्राम अवैध चरस* ,
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नगर में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 प्रवीण सैनी, प्रभारी चौकी कूल्हाल
2- का0 रहीश
3-का0 अमित 4- का० संजय 5- म०का० आशा
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !
किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 5 अभियुक्तों (2 महिला, 3 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार