वैसे तो होली का त्योहार रंगो का त्योहार है लेकिन कुछ लोग इस त्योहार को नशे का त्योहार बनाने की कवायद मे जुट जाते है और मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर मे गैर कानूनी रूप से दुसरे प्रदेश से शराब की तस्करी करने से बाज नही आते है इसी तरह का एक मामला आज विकासनगर के डाकपत्थर मे देखने को मिला जहा पर डाकपत्थर चौकी इंचार्ज अर्जुन गुसाई अपनी टीम के साथ वाहनो की चैकिंग कर रहे थे तभी एक अभियुक्त जिसका नाम राजेंद्र कुमार पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम दूधला थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार अनिल जैन का मकान अजीत नगर विकास नगर उम्र 43 वर्ष को वाहन संख्या UK 07 BJ- 9186 जेन मारुति सुजुकी कार से 74 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल No.1 whisky व 12 बोतल BLUE STROKE WHISKY चंडीगढ़ ब्रांड को परिवहन करते हुए तिकोना पार्क के पास नई कॉलोनी पर से गिरफ्तार किया गया जिसे पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप मे जेल भेज दिया।
*नाम पता अभियुक्त*
1. राजेंद्र कुमार पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम दुधला थाना गंगोह सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी किराएदार अनिल जैन का मकान अजीत नगर थाना विकास नगर देहरादून उम्र 43 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
* अभियुक्त राजेंद्र कुमार उपरोक्त के कब्जे से वाहन संख्या UK 07 BJ- 9186 जेन मारुति कार से कुल 74 पव्वे मैकडॉवेल no.1 WHISKY व 12 बोतल BLUE STROKE WHISKY चंडीगढ़ ब्रांड बरामद होना
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर
2. कां0 1296 सोनू राम
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !