हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर अवैध रूप से पशु कटान, गौकशी करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही*
*अवैध पशु कटान करने वाले 02 व्यक्तियों को विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से 02 चापड़ (बड़े चाकू) तथा 210 कि०ग्रा० पशु मांस बरामद*
*अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता एवम शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना विकासनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुंजाग्रांट में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस पशु मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक-28.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर के नेतृत्व में कुल्हाल चौकी प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा बिना लाईसेंस भैंस का वध कर उसका मांस विक्रय किया जा रहा था। तलाशी के दौरान उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से पशु काटने हेतु चापड (बड़े चाकू) भी बरामद हुए, जिसके आधार पर अभियुक्त गण उपरोक्त के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम, शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
01. शमशाद पुत्र श्री इरसाद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 35 वर्ष
02. उस्मान पुत्र श्री इरसाद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष
*पुलिस टीम**
1.) उo निo प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल
2.) का० गौरव
3) का० संजय
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,