August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शराब पीकर हुई गाली गलोच के चलते गई थी विजय नेगी की हत्या, तीनो दोस्तो ने साथ पी थी शराब कहासुनी के बाद पत्थर मार कर दिया दिया था हत्या को अंजाम

थाना_मुनि_की_रेती_में_हुए_ब्लाइंड_मर्डर_का_टिहरी_पुलिस_ने_24_घंटे_के_अंदर
किया_खुलासा_हत्या_करने_वाले_दो_अभियुक्त_गिरफ्तार

दिनांक 23/11/2022 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खाराश्रोत शराब के ठेके के पास 100 मीटर अन्दर जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा है मौके पर मृतक ने नीली स्वेटर व भूरी पैन्ट व चमड़े के जूते पहने थे मृतक की उम्र 50 वर्ष लगभग प्रतीत हो रही थी मौके मुआयने से शव लगभग 5-6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था शव के मुहं व सिर पर चोट होने के कारण मृतक की पहचान नही हो पा रही थी काफी प्रयासों के बाद
अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु किये गये प्रयासः-
मृतक के मुहं पर व सिर पर गहरी चोट होने से मृतक की *मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होने के कारण घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक की तत्काल शिनाख्त करने हेतु निर्देशित किया गया अतः मृतक की शिनाख्त हेतु सादे वस्त्र व वर्दी में 07 टीमों का गठन कर प्रत्येक टीम को मृतक की शिनाख्त हेतु अलग अलग कार्य दिया गया cctv फुटेज, सी डी आर अवलोकन व आस पास के लोगों से काफी पूछताछ के बाद दिनांक 25/11/2022 को मृतक की शिनाख्त विजय सिंह नेगी उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई ,मृतक शादी विवाह मैं तंदूर लगाने का काम करता था पी०एम० रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण उसके सर पर आयी चोटों से होना बताया गया जिससे मृतक की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होने पर हत्या के सम्बन्ध में थाना मुनिकीरेती पर मु0अ0स0 93/22 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात दर्ज कराया ।
हत्या के खुलासे को लेकर किये गये प्रयासः-
गठित-07 टीमो द्वारा तत्काल अनावरण हेतु काफी अथक प्रयास करते हुए
120 कैमरों की सीसीटीवी की फुटेज चैक करने
घटना के सम्बंध में 350 लोगों से पूछताछ ।
40 से अधिक संदिग्ध मो0 नंबरो की कॉल डिटेल निकाल कर अवलोकन करने के बाद ।
मृतक के संबंध मे लगभग 45 वैडिंग पॉइंट मे पूछताछ करने के बाद ।
घटना के संबंध मे लगभग 80 हलवाई व शादी विवाह मे तंदूर लगाने वालों से पूछताछ के बाद ।
मृतक की हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के 100 से अधिक परिचित, दोस्त, रिश्तेदार व परिजनों से पूछताछ करने के बाद व टीमो के काफी अथक प्रयास के फलस्वरूप दिनांक 29/11/2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1-भुपेन्द्र पुत्र जयपालसिंह नि0 चमेली पो० बहराई पटटी दोगी थाना मुनिकीरेती टि०ग० उम्र 36 वर्ष, 2-विकेश उर्फ विकास नेगी पुत्र ध्रुव सिंह नेगी नि० ग्रान खेडागड खाल तह० यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल उम्र 33 वर्ष को हर्बल गार्डन भद्रकाली के पास से गिरफ्तार किया जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि हम लोग शराब पीने के आदि हैं । दिनांक 19/11/2022 को हम तीनों मै, विकेश एवम मृतक विजय का शराब पीने का प्रोग्राम बना । हम तीनों खारा श्रोत ठेके से 02 शराब की बोटल व मीट लेकर वहीं ठेके के पास जंगल में गए जँहा हमारे द्वारा मीट बनाया गया और शराब पी उसके बाद विजय हम दोनो को बिना बात माँ बहिन की गन्दी गन्दी गाली देने लगा हम दोनों के काफी मना करने के बाद भी विजय नही माना तब हमें गुस्सा आया और हमने विजय नेगी के सिर में पत्थर मारकर विजय नेगी की हत्या कर दी तथा घटना मे प्रयुक्त पत्थर भी हमने वही झाडियो मे फेक दिया था विजय की लाश को कोई पहचान ना लें इस लिए उसके मुंह को भी कुचल दिया और हम वहां से भाग गये तभी से हम इधर उधर छिप रहे थे।

 

You may have missed

Share