December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोतवाली पुलिस के हत्थे चढा शातिर वाहन चोर,चोरी की गई स्कूटी हुई बरामद, पुलिस जुटी पुरानी कुंङली खंगालने मे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभित पुत्र सुभाष चंद निवासी ब्लॉक सी 601 पेसेफिक हिल राजपुर रोड देहरादून ने अपनी स्कूटी रजिस्ट्रेशन नम्बर MH-46bc 4574 लेकर कीसी काम से सहारनपुर चौक गये थे जहा से उनकी स्कूटी चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मु०अ०स० 125/2023 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दि0 31/03/22 को दौराने चेकिंग मतवाला बाग, देहरादून से अभियुक्त आशिष पुत्र श्री अशोक निवासी कालिका विहार बंजारा वाला थाना पटेलनगर देहरादून को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी की गई 01 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को हिरासत पुलिस लिया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।

*नाम पता अभियुक्त*
*(१) आशिष पुत्र अशोक निवासी कालिका विहार बंजारा वाला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 23 वर्ष*।

*बरामद वाहन का विवरण*
1- स्कूटी एक्टिवा रंग ग्रे नंबर MH-46bc 4574।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास* की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
१.)उप निरी० कविन्द्र राणा,
प्रभारी चौकी लक्ष्मण चौक
२.) उ0नि0 अनिल कुमार
३.) का० राजेश 4 का0 प्रदीप

You may have missed

Share