
प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभित पुत्र सुभाष चंद निवासी ब्लॉक सी 601 पेसेफिक हिल राजपुर रोड देहरादून ने अपनी स्कूटी रजिस्ट्रेशन नम्बर MH-46bc 4574 लेकर कीसी काम से सहारनपुर चौक गये थे जहा से उनकी स्कूटी चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर कोतवाली नगर में मु०अ०स० 125/2023 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दि0 31/03/22 को दौराने चेकिंग मतवाला बाग, देहरादून से अभियुक्त आशिष पुत्र श्री अशोक निवासी कालिका विहार बंजारा वाला थाना पटेलनगर देहरादून को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी की गई 01 स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को हिरासत पुलिस लिया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
*नाम पता अभियुक्त*
*(१) आशिष पुत्र अशोक निवासी कालिका विहार बंजारा वाला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 23 वर्ष*।
*बरामद वाहन का विवरण*
1- स्कूटी एक्टिवा रंग ग्रे नंबर MH-46bc 4574।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास* की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
१.)उप निरी० कविन्द्र राणा,
प्रभारी चौकी लक्ष्मण चौक
२.) उ0नि0 अनिल कुमार
३.) का० राजेश 4 का0 प्रदीप

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन