August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

विकास नगर मे ज्वैलरी चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ़्तार

*चौकी बाजार कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत मुस्लिम बस्ती विकास नगर में हुई चोरी का शातिर अपराधी गिरफ्तार

इजहार पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी वार्ड नंबर 3 मुस्लिम बस्ती विकास नगर की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसके बाद दिनांक 06-11-22 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कैनाल रोड निकट त्यागी फार्म हाउस के पास से अभियुक्त *अदनान उर्फ पकौड़ी पुत्र कामिल निवासी मुस्लिम बस्ती विकास नगर उम्र 22 वर्ष* को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया।

*नाम व पता अभियुक्त*

अदनान उर्फ पकौड़ी पुत्र कामिल निवासी मुस्लिम बस्ती विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष।

 

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*

1- मु0अ0सं0 – 336/20 धारा 25 /4 आर्म्स एक्ट कोतवाली विकासनगर

2-मु0अ0सं0 – 432/20 धारा 457 380 411 आईपीसी कोतवाली विकासनगर

3- मु0अ0सं0 – 186/21 धारा 457/380 /411 आईपीसी कोतवाली विकासनगर

4- मु0अ0 सं0 – 86/22 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट कोतवाली विकासनगर

5- मु0अ0सं0-432/22 धारा 457 /380/ 411 आईपीसी कोतवाली विकासनगर

 

*बरामदगी माल का विवरण*

1- आभूषण एक पीली धातु का सेट (एक हार,दो झुमके)

2- एक सफेद धातु का सेट( एक हार, दो झुमके)

3- एक ₹5 का पुराना सिक्का।

**पुलिस टीम* *

1- उप निरीक्षक किशन देवरानी चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर।

2- उपनिरीक्षक राज नारायण व्यास

3- कॉन्स्टेबल 624 सोहन

4- कॉन्स्टेबल 1226 मुकेश

You may have missed

Share