*चौकी बाजार कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत मुस्लिम बस्ती विकास नगर में हुई चोरी का शातिर अपराधी गिरफ्तार
इजहार पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी वार्ड नंबर 3 मुस्लिम बस्ती विकास नगर की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसके बाद दिनांक 06-11-22 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कैनाल रोड निकट त्यागी फार्म हाउस के पास से अभियुक्त *अदनान उर्फ पकौड़ी पुत्र कामिल निवासी मुस्लिम बस्ती विकास नगर उम्र 22 वर्ष* को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया।
*नाम व पता अभियुक्त*
अदनान उर्फ पकौड़ी पुत्र कामिल निवासी मुस्लिम बस्ती विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0 – 336/20 धारा 25 /4 आर्म्स एक्ट कोतवाली विकासनगर
2-मु0अ0सं0 – 432/20 धारा 457 380 411 आईपीसी कोतवाली विकासनगर
3- मु0अ0सं0 – 186/21 धारा 457/380 /411 आईपीसी कोतवाली विकासनगर
4- मु0अ0 सं0 – 86/22 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट कोतवाली विकासनगर
5- मु0अ0सं0-432/22 धारा 457 /380/ 411 आईपीसी कोतवाली विकासनगर
*बरामदगी माल का विवरण*
1- आभूषण एक पीली धातु का सेट (एक हार,दो झुमके)
2- एक सफेद धातु का सेट( एक हार, दो झुमके)
3- एक ₹5 का पुराना सिक्का।
**पुलिस टीम* *
1- उप निरीक्षक किशन देवरानी चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर।
2- उपनिरीक्षक राज नारायण व्यास
3- कॉन्स्टेबल 624 सोहन
4- कॉन्स्टेबल 1226 मुकेश
More Stories
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त
मुख्यमंत्री धामी ने सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 144 अभ्यर्थियों एवं उत्तराखण्ड परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत 43 पात्र आश्रितों को किये नियुक्ति पत्र वितरित