पुलिस विभाग मे जहा थोडी सी भी लापरवाह ना काबिले बर्दास्त होती है वही सराहनीय काम करने पर सम्मानित भी किया जाता है जिसके चलते विभाग के कर्मचारीय के मनोबल को मजबूती और अन्य साथियो मे प्रतिस्पर्धा के चलते सराहनीय काम करने की प्रवृति जागती है जिला कप्तान ने आज कां0 543 वीर सिंह, को थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत नागाघेर में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या किये जाने की सूचना पर उक्त पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोडते हुए घर के अन्दर प्रवेश किया था तथा हत्या के आरोपी अभियुक्त, जोकि मौके से भागने कि फिराक में था, को मौके से गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई गयी थी गौरतलब तलब है कि हत्यारा अपने हथियार के साथ पांच पांच लाशो के बीच मे खडा हुआ था जहा कोई भी आदमी डर के मारे घर के पास तक नही फटक रहा था वहा वीर सिंह ने अपने नाम के अनुरूप वीरता का परिचय देते हुए उस मानसिक रूप से जल्लाद बन चुके मुल्जिम को पकडने मे पहल दिखाई जिसकी पुलिस विभाग के साथ-साथ स्थानीय नागरिको ने भी प्रसंसा की थी आज खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हाथो सम्मान पाकर काफी प्रसन्न दिखा अब निकट भविष्य मे भी वीर सिह सराहनीय कार्य करना बादस्तूर जारी रखेगा
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,