August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वीर सिह ने दिखाई वीरता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान पत्र से सम्मानित

पुलिस विभाग मे जहा थोडी सी भी लापरवाह ना काबिले बर्दास्त होती है वही सराहनीय काम करने पर सम्मानित भी किया जाता है जिसके चलते विभाग के कर्मचारीय के मनोबल को मजबूती और अन्य साथियो मे प्रतिस्पर्धा के चलते सराहनीय काम करने की प्रवृति जागती है जिला कप्तान ने आज कां0 543 वीर सिंह, को थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत नागाघेर में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या किये जाने की सूचना पर उक्त पुलिसकर्मी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोडते हुए घर के अन्दर प्रवेश किया था तथा हत्या के आरोपी अभियुक्त, जोकि मौके से भागने कि फिराक में था, को मौके से गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई गयी थी गौरतलब तलब है कि हत्यारा अपने हथियार के साथ पांच पांच लाशो के बीच मे खडा हुआ था जहा कोई भी आदमी डर के मारे घर के पास तक नही फटक रहा था वहा वीर सिंह ने अपने नाम के अनुरूप वीरता का परिचय देते हुए उस मानसिक रूप से जल्लाद बन चुके मुल्जिम को पकडने मे पहल दिखाई जिसकी पुलिस विभाग के साथ-साथ स्थानीय नागरिको ने भी प्रसंसा की थी आज खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हाथो सम्मान पाकर काफी प्रसन्न दिखा अब निकट भविष्य मे भी वीर सिह सराहनीय कार्य करना बादस्तूर जारी रखेगा

 

You may have missed

Share