December 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नैनीताल की वनभूल पूरा पुलिस ने अवैध नशे के इंजेक्शनो के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा मे नशे के इंजेक्शन किये बरामद !

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टीसी* द्वारा जनपद में सभी थाना व एसओजी प्रभारी को नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी करवाई के निर्देश दिए गए हैं जिसके चलते कोतवाली वनभूलपुरा पुलिस ने दि०- 14.12.25 को प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल व एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में *बनभूलपुरा पुलिस टीम व एसओजी नैनीताल टीम* के द्वारा दौराने चैकिंग *समीर उर्फ चिकना* पुत्र जाहिद हुसैन निवासी इन्द्रानगर मौहम्मदी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष को

 

*86 नशेले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर* थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफआईआर – 274/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अभि० का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

 

*बरामदगी-*

 

25 Pheniramire meleate injuction ip avil जिस पर वैच न0122125053 मय 09 स्ट्रिप

18 अदद Pheniramire meleate injuction ip avil

43 Buprenorphine Injection IP 2ml ampoule EXP DATE JUL-2027 अकितं है

 

*पुलिस टीम-*

 

1- उ0नि0 मोनी टम्टा,

2- का0 दिलशाद अहमद,

3- का0 मौ०यासीन

4- का0 भूपेन्द्र जेष्टा एसओजी

5- का0 सन्तोष बिष्ट एसओजी

 

 

 

You may have missed

Share