
केदारनाथ धाम यात्रा मे देश विदेश से श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनो के लिए पहुंच कर अपने और अपने परिवार के लिए आशीर्वाद मांग रहे है लेकिन अगर हम कहे कि आज एक दिव्यांग पुरूष जो अपने पैरो पर खडा भी नही हो सकता आज बाबा केदार के दर्शन करने मे सफल हो गया तो शायद आप यकीन ही नही करेगे लेकिन ये कोई सपना नही ददरअसल हकीकत है आज बाबा केदार के दर्शनो की इच्छा लेकर एक दिव्यांग मंदिर के करीब तक पहुच गया तो मित्र पुलिस ने उसके हौंसले को सलाम कर दिव्यांग को व्हीलचेयर से उठाकर अपने मज़बूत हाथो पर उठा कर मंदिर मे बाबा के दर्शन कराकर दिव्यांग की मनोकामना पूरी कराई जिसके बाद पुलिस के इस सहयोग की आये हुए श्रद्धालु और उनके परिवार ने दिल खोलकर प्रसंसा कि ।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार