
_आगामी स्थानीय नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024- 25 के दृष्टिगत जनपद में नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही प्रचलित है,बैरियर लगाकर थानावार की जा रही है_ चैकिंग। इसी क्रम में __
आयुषाअग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और *क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर* के पर्यवेक्षण में थाना *देवप्रयाग* एवं *SOG* की संयुक्त टीम ने दिनांक 15.01.2025 को *अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान* के अंतर्गत समय डेढ़ बजे रात्रि को तीन धारा क्षेत्र में डंपिंग जोन के पास एक संदिग्ध कार *स्कॉर्पियो* नंबर यूके 08 AR 6408 व्हाइट कलर को रोककर चेक किया गया गया।
🔷 चेकिंग के दौरान कार की पिछली सीट व बूट स्पेस में शराब की पेटीयां भरी होना पाया गया। कार चालक रवि मोहन पुत्र गणेशराम निवासी गड़वीर पुर ,थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष के कब्जे से अवैध *20 पेटी (10 पेटी माल्टा व 10 पेटी काउंटर चंडीगढ़ मार्का) बरामद* की गई।
🔷 अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना हाजा पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
🔷पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त शराब वह आगामी नगर निकाय चुनाव हेतु सहारनपुर से पहाड़ों की ओर को ले जा रहा था।
*विवरण अभियुक्त*-
रवि मोहन पुत्र गणेशी राम निवासी गढ़विरपुर ,थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार आयु 40वर्ष।
🔺 *बरामदा माल का विवरण*-
1️⃣ 20 पेटी चंडीगढ़ मार्का अवैध अंग्रेजी शराब ।
2️⃣ स्कॉर्पियो कार यूके 08 AR 6408 व्हाइट कलर।
🔺 *बरामदा माल की कीमत*-
1,20,000/-रु
🔺 *पुलिस टीम*-
1.ASI महेंद्र राणा चौकी बचेली खाल,
2.हे0कां0 गिरीश राणा चौकी बचेली खाल
*SOG टीम*
3. प्रदीप चौहान प्रभारी निरीक्षक ,SOG
4 SI ओमकांत भूषण SOG
5 ASI सुन्दर लाल SOG
6. HC विकास सैनी SOG
7 CT नजाकत अली SOG ।
घनसाली पुलिस ने भी रात्रि चेकिंग के दौरान 05 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त धर्मलाल पुत्र चंद्रु लाल निवासी घनसाली को गिरफ्तार किया।

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना