
अंशुल मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार ) देहरादून
निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी , LUCC में हुआ घोटाला , कुट्टू के आटे में हुई मिलावट जैसे तमाम मुद्दों को लेकर आज उत्तराखंड महिला कांग्रेस कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के आवास घेराव करने पहुंची हालांकि पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें पहले ही रोक लिया । इस मौके पर उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि इस प्रदेश की सरकार असंवेदनशील है ।प्रदेश में शराब सस्ती और शिक्षा महंगी ये सरकार करने का काम कर रही है । बच्चों के माता पिता आज सड़कों पर हैं क्योंकि स्कूलों की फीस बढ़ गई है । प्रदेश में LUCC का बहुत बड़ा घोटाला हुआ उसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई । वहीं बीते दिन कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार हुए कुल मिलाकर ये सरकार असंवेदनशील हो चुकी है और प्रदेश के मुद्दों पर काम नहीं कर रही है।

More Stories
देहरादून की राजपुर पुलिस ने विदेशी शराब की दुकान मे हुई चोरी का 24 घंटो मे ही कर दिया खुलासा, पुलिस ने चराई गई महंगी शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार, शराब के शौक के चलते चटका दिया था बंद दूकान का ताला !
एसएसपी दून के नेतृत्व में नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और प्रहार,लाखों रुपये कीमत की अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर चढ़ा दून पुलिस के हत्थे,अभियुक्त के कब्जे से 15 लाख रु० से अधिक मूल्य की 50.56 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद,बरामद स्मैक को बरेली के स्थानीय नशा तस्कर से खरीदकर लाया था अभियुक्त,अवैध स्मैक को ऋषिकेश तथा आस पास के क्षेत्रों में नशे के आदि स्थानीय व्यक्तियों को बेचने की फिराक में था आरोपी !
टिहरी की धनोल्टी पुलिस ने पेश की मित्र पुलिस की मिसाल,दिल्ली से आये पर्यटक के खोये बैग को ढूंढ़कर किया वापस !