*गौवंश टीम की गिरफ्त में आए 03 अभियुक्त, गौमांस सहित 03 दोपहिया बरामद*
*उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार*
दिनांक 02-12-2022 को रेंज स्तर पर गठित उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड हरिद्वार द्वारा अभियुक्त जीशान पुत्र रुस्तम, फैजान पुत्र रुस्तम व एहसान पुत्र इसाक समस्त निवासी ग्राम सिकरोड़ा, थाना भगवानपुर को मोटर साइकिल से गौमांस की तस्करी करते हुए दबोचने में सफलता हासिल की। छापेमारी के दौरान तीन अभियुक्त खालिद पुत्र वहीद, आसिफ पुत्र खालिद व नफीस पुत्र लतीफ ग्राम खेलड़ी भगवानपुर मौके से गन्ने के खेत में फरार हो गए जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। उक्त सभी 06 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भगवानपुर में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
बरामदगी
1:- लगभग 132 कि0 ग्रा0 गोमांस।
2:- तस्करी में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल
3:- तस्करी में प्रयुक्त 06 प्लास्टिक के कट्टे
गोवंश टीम का विवरण:-
1:- उ0नि0 आशीष कुमार।
2:- उ0नि0 शरद सिंह।
3:- का0 प्रवीण कुमार।
4:- का0 सुनील सैनी।
5:- म0का0 वर्षा।
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक