December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वाड हरिद्वार को मिली बडी सफलता,मीनी ट्रक से गौ तस्करी करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 4 गौवंश की जान बचाकर गौशाला रुड़की किया दाखिल,आशीष को मिले ढेरो “आशीष”।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

नांक 19-03-2023 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि वाहन संख्या UP 12 BT 3363 छोटे हाथी में एक व्यक्ति कुछ गोवंशो को गोकशी के लिए लादकर ग्राम मतलूबपुरा जैनपुर लेकर जा रहा है।

जिस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम मोहम्मदपुर फाटक से लगभग 100 मीटर पहले ही उक्त वाहन छोटे हाथी को रोका कर अभियुक्त फरमान को दबोचने में सफलता हासिल की। वाहन से 4 गोवंश पशुओं को बरामद कर गौशाला सभा चामुंडी रुड़की में दाखिल किया गया।

अभियुक्त द्वारा उक्त चार गोवंश पशुओं को गोकशी के लिए सारिक पुत्र हफीजी निवासी ग्राम गाधला, थाना भोपा, जनपद मु0 नगर से ग्राम मतलूबपुरा जैनपुर उत्तराखंड में तस्लीम उर्फ बोतल व सुलेमान उर्फ सुला के पास लेकर जा रहा था।

उपरोक्त अभियुक्त फरमान एवं अन्य अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0- 251/23 धारा 3/6/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1:- फरमान पुत्र इकबाल, उम्र 28 वर्ष निवासी मौहल्ला झोझवान, कस्बा पुरकाजी, थाना पुरकाजी, जनपद मुजफ्फरनगर, उ0प्र0

*अन्य फरार अभियुक्त*
1:- तस्लीम उर्फ बोतल पुत्र अब्दुल रहमान।
2:- सुलेमान उर्फ सुला पुत्र मुस्तकीम निवासी गण ग्राम मातलूबपुरा जैनपुर, कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
1:- चार जीवित गोवंश पशु
2:- एक वाहन छोटा हाथी
3- गोकशी उपकरण

*गोवंश टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2:-उ0नि0 शरद सिंह।
3:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
4: हे0का0 72 प्रवीण कुमार।
5:-का0 1306 राजेन्द्र।
6: का0 277 ब्रज किशोर।

You may have missed

Share