September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड को मिली सफ़लता,गोकशी कर गौ मांस को मोटरसाइकिल पर परिवहन करने वाला गौ तस्कर गिरफ्तार।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद

दिनांक 11-03-2023 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार को मुखबिर खास द्वारा बी एच ई एल तिराहा बहादराबाद के पास सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा थाना क्षेत्र भगवानपुर स्थित सिकरोड़ा में गोकशी की गई हैं उनमें से एक व्यक्ति गोमांस के तैयार माल को मोटरसाइकिल पर बिक्री हेतु थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत लाने वाला है। सूचना पर विश्वास कर नजदीकी थाना क्षेत्र बहादराबाद से अतिरिक्त पुलिस बल के रूप में उपनिरीक्षक अशोक सिरस्वाल चौकी प्रभारी बाजार बहादराबाद एवं कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह को तलब कर काली माता तिराहा बहादराबाद में उक्त वाहन की चेकिंग की गई तो एक व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल up11cc 9061 पर कलियर की तरफ से बहादराबाद की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोक कर चेक किया गया तो इसकी पीठ पर लदे काले रंग के बड़े बैग में 20 गौ मांस से भरी हुई पैकिंग पॉलीथिन बरामद हुई जिसने पूछताछ में बताया कि उसने एवं उसके साथी असलम उर्फ टांडा, अजीम निवासी ग्राम सिकरोड़ा के द्वारा मिलकर एक गाय को काटा गया था। जिसके गौ मांस को वह अलीपुर गांव के रुखसाना के घर लेकर जा रहा था उक्त सभी अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना बहादराबाद पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अन्य अभियुक्त गण की तलाश जारी है। अभियुक्त असलम उर्फ टांडा के विरुद्ध पूर्व में भी थाना भगवानपुर में भी अभियोग पंजीकृत हैं।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- तस्सवर पुत्र मकसूद निवासी ग्राम सिकरोड़ा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार, उम्र 25 वर्ष ।

*अन्य अभियुक्तगण*
1:- असलम उर्फ टांडा पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम सिकरोड़ा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार।
2:- अजीम पुत्र शफक्कत निवासी ग्राम सिकरोड़ा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार।
3:- रुकसाना पत्नी नमालूम निवासी ग्राम अलीपुर, थाना बहादराबाद, हरिद्वार।

*बरामदगी*
1:- लगभग 40 कि0 ग्रा0 गोमांस।
2:- एक काले रंग का बडा बैग।
3:- एक काले रंग की स्पेलेंडर प्लस मो0सा0- up11cc9061

 

*गोवंश स्क्वाड व थाना बहादराबाद पुलिस की संयुक्त टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2:-उ0नि0 शरद सिंह।
3:-उ0नि0 अशोक सिरसवाल (थाना बहादराबाद)।
4:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
5:-का0 277 ब्रज किशोर।
6:-का0 1306 राजेन्द्र।
7:-का0 749 बिरेन्द्र सिंह (थाना बहादराबाद)।

You may have missed

Share