राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम को मुखबिर मिलने के बाद कोतवाली मंगलोर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा लंढोरा में सूचना प्राप्त हुई थी कि नवाब, अंजाम, बशीर एवं आसिफ ग्राम लादपुर में सोनाली नदी के पास गन्ने के खेत में गोकशी कर रहे हैं सूचना पर दबिश दी गई तो मौके से लगभग 7 किलोग्राम गौ मांस ले जाते हुए अभियुक्त हाशिम पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम लादपुर को गिरफ्तार किया गया ।जिसने पूछताछ में बताया कि नवाब एवं उसके साथी अंजाम, बशीर एवं आशिफ के द्वारा नवाब के गन्ने के खेत में एक काले रंग की गाय काटी गई है वह उन्हीं से खाने के लिए गौ मांस लेकर जा रहा था। पुन: दबिश दी गई तो मौके से दो व्यक्ति गन्ने के खेतों में छिपकर भागते हुए दिखाई दिए जिन को काफी तलाश किया गया परंतु उनका कुछ पता नहीं चला तत्पश्चात मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर गौ मांस एवं गोवंश खाल के सैंपल लिए गए तथा गौमांस व खाल, सिर को गहरा गड्ढा खोदकर मौके पर ही नष्ट किया गया। मौके से पकड़े गए अभियुक्त उपरोक्त हाशिम के विरुद्ध धारा 5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम एवं मौके से फरार अभियुक्त गण नवाब, अंजाम, बसीर एवं आसिफ के विरुद्ध धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा अपराध संख्या 368/23 कोतवाली लक्सर में अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त मौके से फरार अभियुक्तगण के विरुद्ध पूर्व में भी टीम द्वारा कोतवाली लक्सर एवं रुड़की में अभियोग पंजीकृत कराये गए हैं। अभियुक्त गण की तलाश जारी है।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- हासिम पुत्र सफी उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम लादपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
*फरार अभियुक्त*
1:- नवाब पुत्र सब्बीर।
2:- अंजाम पुत्र नवाब।
3:- बसीर पुत्र मुस्ताक निवासीगण ग्राम लादपुर, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार।
3:- आसिफ पुत्र मतलूब निवासी ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
1:- लगभग 40 कि0 ग्रा0 गोमांस, सिर व खाल।
*गोवंश स्क्वाड टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार
2:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
3:-का0 1306 राजेन्द्र।
4:-का0 28 प्रवीण सैनी।
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !
किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 5 अभियुक्तों (2 महिला, 3 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार