September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भगवानपुर का नाम खराब करने वाले पुलिस ने किये गिरफ्तार, उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड ने तीन को भेजा जेल, गन्ने के खेत मे कर रहे थे गौवंश का कत्ल,दो फरार की तलाश मे “आशीष”।

दिनांक 24-03-2023 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार को मुखबिर खास द्वारा पतारस्सी – सुरागरस्सी करने के दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र गागलहेड़ी चौराहे के पास सूचना दी गई थी कि कुछ व्यक्ति ग्राम खेलपुर के गन्ने व गेहूं के खेतों में गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर मुखबिर के बताए अनुसार उपरोक्त स्थान ग्राम खेलपुर के खेतो मे दबिश दी गई तो मौके से तीन अभियुक्त गण इस्तखार, सलीम व सहबान को गिरफ्तार किया गया जबकि इनके दो अन्य साथी वलीम एवं समीर अंधेरे का लाभ लेकर गन्ने, सरसों एवं गेहूं के खेतों में छिपकर फरार हो गए। मौके से पकड़े गए उक्त तीनों अभियुक्तगण के कब्जे से लगभग 133 किलोग्राम गौमांस, गोकशी उपकरण एवं गौमांस परिवहन में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल UK 17 Q 6094 टीवीएस स्पोर्ट बरामद हुई उक्त तीनों अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया की उनके एवं मौके से फरार उनके साथियों के द्वारा एक काले रंग का बड़ा बैल काटा गया था। उक्त तीनों एवं मौके से फरार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना भगवानपुर हरिद्वार में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/11 के अंतर्गत मु0अ0स0- 160/23 पंजीकृत कराया गया है। मौके से पकड़े गए तीनों अभियुक्तगण मे से एक अभियुक्त इस्तखार के विरुद्ध पूर्व में भी थाना भगवानपुर मे ही एक गोकशी का अभियोग मु0अ0स0- 1003/22 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम में पंजीकृत है। फरार अभियुक्तगण की तलाश जारी है।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- इश्तखार पुत्र जाहिद उम्र 42 वर्ष ।
2:- शहबान पुत्र यामीन उम्र 21 वर्ष।
3:- सलीम पुत्र समीम उम्र 41 वर्ष निवासीगण ग्राम खेलपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार ।

*फरार अभियुक्त*
1:- समीर पुत्र सलीम।
2:- वलीम पुत्र समीम निवासीगण ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
1:- लगभग 133 कि0 ग्रा0 गोमांस।
2:- चार लोहे की छुरियां।
3:- दो कुल्हाड़ी।
4:- एक इलेक्ट्रोनिक तराजू मय पलड़ा।
5:- एक लकड़ी का गुटका।
6:- 425 ग्रा0 नीले रंग की पैकिंग पॉलीथिन।
7:- एक काले रंग की टीवीएस स्पोर्टस मो0सा0 – UK 17 Q 6094।

*गोवंश स्क्वाड टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2:-उ0नि0 शरद सिंह।
3:-हे0का0 356 सुनील सैनी।
4:-का0 28 प्रवीण सैनी।
5:-का0 1306 राजेन्द्र।
6: का0 277 ब्रज किशोर।

You may have missed

Share