December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन* द्वारा ,उत्तराखंड गौरव सम्मान समारोह का किया आयोजन, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी,डॉ एस फारूक साहब , पदम श्री डॉक्टर बी के एस संजय* ने किया प्रतिभाग,


*मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन* द्वारा चकराता रोड स्थित *इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी* मैनेजमेंट (ITM) अपोजिट (द दून स्कूल) मे उत्तराखंड गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से *राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी,डॉ एस फारूक साहब , पदम श्री डॉक्टर बी के एस संजय* जी रहें.
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले पदम श्री डॉक्टर बी के एस संजय, पदम श्री कल्याण सिंह रावत, डॉक्टर दर्शनी प्रिया (विशेषाधिकारी भाषा विभाग- गृह मंत्रालय भारत सरकार) डॉ निधि बेलवाल (sbs university) डॉ सुनील अग्रवाल शिक्षाविद गौरव जैन (कोर इंटरनेशनल स्कूल ) समरजीत सिंह एम डी सांई ग्रेस अकैडमी ऋषिका जैन भरतनाट्यम शब्दावली कौशिक दिसंबर नाथ बजाज जितेंद्र डंडोना सरिता कोहली आदि को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर नरेश बंसल जी ने डॉक्टर एस फारूक जी ने सुनील अग्रवाल जी ने संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने सभी सभी महानुभावों ने अपने विचार रखे और कहा कि हमारा उद्देश्य है की हर उस व्यक्ति को प्रोत्साहित किया जाए जो सामाजिक क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में और अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहा है हमारे प्रोत्साहन से वह और ऊर्जावान होता है
इस अवसर पर लच्छू गुप्ता राजकुमार तिवारी रेखा निगम सुनील जैन पंडित सुभाष चंद्र सतपति एसपी सिंह हरीश कटारिया पुनीत बग्गा सुनील कोहली विकास त्यागी रांची रिद्धि जैन शशि जैन आदि लोग मौजूद रहे

 

You may have missed

Share