August 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक पहुचे जनपद हरिद्वार,उ.प्र. की सीमा से लगी कोतवाली मंगलौर का किया वार्षिक निरीक्षण,कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बताया महत्वपूर्ण,सभी थानों के महिला डेस्क एवं मालखाना को किया जाएगा कम्प्यूटराइज्ड- अशोक कुमार

 

*प्रत्येक फरियादी को शिकायती प्रार्थनापत्र की रिसीविंग देने के दिए निर्देश*

*नशे के विरुद्ध जनजागरुकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ*

*कार्यप्रणाली में बेहतर सुधार लाकर पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए उचित कदम उठाने के दिए निर्देश*

*महिला फरियादियों की समस्या का निस्तारण महिला पुलिसकर्मियों के माध्यम से ही किया जाए*

*पुलिसकर्मी अपनी वाणी में लाए मिठास, फरियादी की समस्या का करें समाधान – DGP*

*कोतवाली मंगलौर*

आज दिनांक 04.03.2023 को D.G.P. उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार हरिद्वार दौरे में वार्षिक निरीक्षण हेतु कोतवाली मंगलौर पहुंचे। सेरिमोनियल गार्द के जवानों की सलामी के पश्चात IG गढ़वाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नगन्याल एवं एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा क्रोटन (पौधा) देकर श्री अशोक कुमार का स्वागत किया गया। कोतवाली मालखाना का निरीक्षण करने के पश्चात D.G.P. द्वारा थाना परिसर में उपनिरीक्षक कक्ष एवं आदर्श बैरक एवं कर्मचारी भोजनालय चैक किए गए। तदोपरांत महोदय द्वारा कोतवाली प्रांगण में रखे अस्लाह एवं राजकिय सम्पत्ति का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करते हुए महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क एवं आगन्तुक डेस्क में नियुक्त कर्मचारी गण को महिला फरियादियों से सौम्य व्यवहार दिखाते हुए पीड़ित की समस्या जान उनके निराकरण के प्रयास करने के निर्देश दिए।

सड़क दुर्घटना सम्बन्धित आंकड़ों पर गंभीरता प्रकट करते हुए श्री अशोक कुमार द्वारा एक्सिडेंटल प्रोन एरियाज को पुनः चिन्हित कर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना के कारणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात श्रीमान D.G.P. द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मालों के निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मालखाना भवन एवं कर्मचारी बैरक की मरम्मत एवं आधुनिकिकरण की आवश्यकताओं की जानकारी करते हुए D.G.P. महोदय द्वारा सम्बन्धित को प्रस्ताव तैयार कर संस्तुति सहित मुख्यालय प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

You may have missed

Share