September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गोकशी कर गौमांस बेचने हेतु ऑटो में परिवहन करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड ने थाना रायपुर पुलिस की मदद से दिया कार्यवाही को अंजाम।

 

उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि रायपुर स्थित रक्षा विहार में शाहनवाज के घर के पास अज्जू कुरैशी अपनी दुकान पर अन्य स्थान पर गोकशी कर गौ मांस बेचने के लिए एक ऑटो काले पीले रंग के नम्बर UK 07 TB 6659 मे ला रहा है। सूचना पर विश्वास कर स्थानीय पुलिस थाना रायपुर से चीता कर्मचारी गण कॉन्स्टेबल बृजमोहन व कॉन्स्टेबल रंजीत राणा को तलब कर संयुक्त टीम बनाकर उक्त पते पर उक्त ऑटो को रोककर चेक किया गया तो ऑटो से लगभग 190 किलोग्राम गौ मांस, गोकशी उपकरण दो लोहे की छुरियां, दो कुल्हाड़ी बरामद हुई तथा मौके से अभियुक्त मो0 दिलनवाज पुत्र सकील निवासी भगत सिंह कालोनी, अधोईवाला, थाना रायपुर, देहरादून व अज्जु पुत्र अनीश निवासी शक्ति विहार, सहस्त्र धारा रोड, अधोइवाला, थाना रायपुर, देहरादून को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके एवं उनके साथी सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी गंगोह सहारनपुर व जमशेद पुत्र नामालूम निवासी नजीबाबाद बिजनौर के द्वारा मिलकर कारगी में भूरे के घर पर एक बड़ी काली सफेद गाय काटी गई थी जिसके गौ मांस को यहां दुकान पर बेचने आ रहे थे। उक्त चारों अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना रायपुर देहरादून पर मुकदमा अपराध संख्या 70/23 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- मो0 दिलनवाज पुत्र सकील उम्र 28 वर्ष निवासी भगत सिंह कालोनी, अधोईवाला, थाना रायपुर, देहरादून ।
2:- अज्जु पुत्र अनीश उम्र 24 वर्ष निवासी शक्ति विहार, सहस्त्र धारा रोड, अधोइवाला, थाना रायपुर, देहरादून ।

*अन्य अभियुक्त*
1:- सोनी पुत्र मुन्नवर निवासी गंगोह, थाना गंगोह सहारनपुर।
2:- जमशेद पुत्र नामालुम नजीबाबाद, बिजनौर उत्तर प्रदेश।

*बरामदगी*
1:- लगभग 190 कि0 ग्रा0 गोमांस, चार गौवंश खुर, एक गौवंश सिर।
2:- दो लोहे की छुरियां।
3:- दो कुल्हाड़ी।
4:- ऑटो संख्या UK 07 TB 6659 ।

*गोवंश स्क्वाड व थाना रायपुर देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2: हे0का0 356 सुनील सैनी।
3: हे0का0प्रो0 28 ऋषिपाल।
4:-का0 28 प्रवीण सैनी।
5: म0का0 652 वर्षा।
6:-का0 874 प्रवीण खत्री।
7:-का0 ब्रज मोहन (थाना रायपुर देहरादून)
8:-का0 रणजीत राणा (थाना रायपुर देहरादून)।

You may have missed

Share