राजपुर रोड पर स्थित एक होटल में मीडिया से भरे- हॉल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं मुजफ्फरनगर के डॉ. संजीव कुमार बालियान केंद्रीय कृषि मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मोदी सरकार के 9 वर्ष की विशेष उपलब्धियों को पत्रकारों के समक्ष रखा जिसमें मुख्य रुप से देश में 70 वर्ष और नौ वर्ष के कार्यकाल में अंतर को स्पष्ट किया, उन्होंने विश्व पटल पर भारत की उभरती ताकत और उसके सम्मान से मीडिया कर्मियों को अवगत कराया तथा भारत में केदारनाथ से लेकर से लेकर कन्याकुमारी तक एक्सप्रेस वे हाईवे अनेक मेडिकल कॉलेज शिक्षा सुधार कृषि योजनाओं तथा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे और वंदे भारत श्रेणी की 21वी ट्रेन का शुभारंभ और भी बहुत सी अनेक योजनाओं को बहुत कम समय में पूरा करके दिखाने के संबंध में डिजिटल प्रेजेंटेशन के जरिए पटल पर रखा, केंद्रीय मंत्री श्री संजीव कुमार बालियान ने भारतीय कृषि वैज्ञानिक द्वारा नैनो यूरिया के क्रांतिकारी अविष्कार से पत्रकारों को अवगत कराया तथा उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में उनको धन्यवाद भी दिया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनके मार्गदर्शन में पिछले 09 सालों में उत्तराखण्ड में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए हैं। भारत माला परियोजना, ऑल वेदर रोड, रेल कनेक्टिविटी, शिक्षा, चिकित्सा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी के क्षेत्र में राज्य में तेजी से कार्य हुए हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य पर तेजी से कार्य चल रहा है। बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपना हर क्षण देश सेवा के लिए समर्पित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सरकार का पूरा ध्यान विकास के नवरत्नों पर है। इसमें पहला रत्न- केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में 1300 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण का कार्य, दूसरा रत्न- ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत से गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का कार्य, तीसरा रत्न- कुमायूं के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखण्ड मंदिर माला मिशन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में 16 मन्दिरों को शामिल किया गया है। चौथा रत्न- पूरे राज्य में होम स्टे को तेजी से बढ़ावा दिया जाना। पांचवा रत्न- राज्य में 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास, छठा रत्न- उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार, उधमसिंह नगर में एम्स का सेटलाइट सेंटर भी बनाया जा रहा है। सातवां रत्न- करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना के कार्य किये जा रहे हैं। आठवां रत्न- ऋषिकेश-हरिद्वार का एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकास किया जा रहा है और नौवा रत्न- टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन इस पर भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।

More Stories
मुख्य सचिव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों को नमन, खिलाड़ियों को किया सम्मानित
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति
गन्दगी फैलाने पर राजधानी के दो अपार्टमेंट पर निगम की बड़ी कार्यवाही, थमाया एक-एक लाख रुपए का नोटिस