सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
उत्तराखण्ड में नैनीताल के डी.एस.ए.मैदान में पहुँचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत कोश्यारी ने कहा की उत्तराखंड के खिलाड़ी राज्य का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर रहे हैं, हमारे राज्य में खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं है। भगत दा ने मैदान में मौजूद खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
नैनीताल के डी.एस.ए.मैदान में महाराष्ट्र के यूनाइटेड स्पोर्ट्स नवी मुम्बई ने नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में अपनी एक दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की। लॉन टैनिस बॉल से खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र से 6 टीमें नैनीताल पहुँची। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत कोश्यारी बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे, जहाँ उन्होंने आयोजकों और सभी खिलाड़ियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कोश्यारी ने इस दौरान मैदान में मौजूद स्थानीय खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचवाई। भगत दा ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी राज्य का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रैशन कर रहे हैं। कहा की राज्य में खिलाड़ियों के लिए आपार संभावनाए हैं जिसका फायदा खिलाड़ियों को मिल रहा है। राजनीतिक होते हुए कोश्यारी ने कहा कि अगर भाजपा का केंद्र प्रबंधन उन्हें कहेगा तो वो 2024 के चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करंगे।
More Stories
महात्मा गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय बेसमेंट में जलभराव की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, सचिव ने त्वरित जांच के निर्देश दिए,जलभराव पर सचिव ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर तीन दिवस में रिपोर्ट तलब की !
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी