मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा *श्री सत्य साईं सेवाश्रम सुभाष नगर राणा मार्ग क्लेमेंट टाउन में* मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व वह शिक्षा ग्रहण कर रही बालिकाओं से राखी बंधवाकर मनाया गया। बदले में उपहार स्वरूप बच्चों को वस्त्र दिए गए।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि मैं आप सभी बहनों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके साथ हमेशा खड़ा हूं हर परिस्थिति में आप सब बहनों की रक्षा करूंगा और जो भी आवश्यकता होगी उसको पूरा करने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने बताया कि राखी का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। इस पर्व का इंतजार हर बहन को बहुत बेसब्री से रहता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई राखी बंधवाकर हर संकट से बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लोग खुबसूरत संदेश देकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आप भी रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को रक्षाबंधन की शुभकामना संदेश भेजते हैं।
इस अवसर पर पुनीत बग्गा हिमांशु भट्ट अरुणा चावला पूनम मसीह मोना कौल संगठन के अन्य सदस्य एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही।
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !