केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से हलद्वानी स्थानांतरित करने पर सैद्धांतिक सहमति दी है। इस संबंध में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री किरन रिजिजु ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को जानकारी दी है। अपने पत्र में केन्द्रीय मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा हल्द्वानी में उच्च न्यायलय के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा दिए जाने पर केन्द्र सरकार उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट करने की अधिसूचना की प्रक्रिया प्रारंभ कर देगी।
More Stories
23 सितंबर से शुरू हो रही यूपीएल: क्रिकेट का नया उत्सव ,उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की नई सचिव किरण रौतेला वर्मा ने मुख्यमंत्री की मुलाकात, उत्तराखंड में होने वाले प्रीमियर लीग (यूपीएल) के आयोजन पर की विस्तार से चर्चा !
S.T.F. की A.N.T.F. टीमों ने किया डबल धमाका, अवैध नशे के बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्क को किया नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्करों पर थी एसटीएफ नजर,2 नशा तस्करों को गिरप्तार कर लगभग 86 लाख रूपये कीमती ड्रग्स को किया बरामद।
एक हफ़्ते चककर कटाकर मुकदमा किया दर्ज़ ,उधर सिगरेट ना देने से नाराज़ युवक ने की थी दूकानदार से मारपीट !