
एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी०सी० के कड़े निर्देशों पर SOG और मुखानी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये नशे के कारोबार में लिप्त 02 तस्करों को लगभग 62 लाख की कीमत की 207 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु मुखानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान *अभियुक्तगणों* *1.* धनपाल पुत्र रामसहाय निवासी जवाहर ज्योती दमुवाढुगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल के कब्जे से 125 ग्राम स्मैक तथा *2.* रामचन्द्र s/oलीलाधर R/O भेटाखास थाना कटरा तहसील तिलहर शाहजहांपुर उ0प्र0 से 82 ग्राम स्मैक *कुल 207 ग्राम स्मैक* बरामद की गई। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर *थाना मुखानी में NDPS Act* में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई
*बरामदगी-*
207 ग्राम स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 62 लाख)
*पुलिस टीम*
*1.* उ0नि0 वीरेंद्र चंद (प्रभारी चौकी RTO)
*2.* का0 धीरज सुगड़ा(थाना मुखानी)
*3.* का० बंशीधर जोशी(थाना मुखानी)
*4.* का० भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG)
*5.* का० संतोष बिष्ट(SOG)
6. का0 अरुण राठौर(SOG)
*नोट:–* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम को 2,000 रु के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार