January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी०सी० के नेतृत्व मे SOG और मुखानी पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, नशे के कारोबार में लिप्त दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से लगभग 62 लाख रूपये कीमत की स्मैक की बरामद,

 

एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी०सी० के कड़े निर्देशों पर SOG और मुखानी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये नशे के कारोबार में लिप्त 02 तस्करों को लगभग 62 लाख की कीमत की 207 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु मुखानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान *अभियुक्तगणों* *1.* धनपाल पुत्र रामसहाय निवासी जवाहर ज्योती दमुवाढुगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल के कब्जे से 125 ग्राम स्मैक तथा *2.* रामचन्द्र s/oलीलाधर R/O भेटाखास थाना कटरा तहसील तिलहर शाहजहांपुर उ0प्र0 से 82 ग्राम स्मैक *कुल 207 ग्राम स्मैक* बरामद की गई। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर *थाना मुखानी में NDPS Act* में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई

*बरामदगी-*

207 ग्राम स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 62 लाख)

*पुलिस टीम*

 

*1.* उ0नि0 वीरेंद्र चंद (प्रभारी चौकी RTO)

*2.* का0 धीरज सुगड़ा(थाना मुखानी)

*3.* का० बंशीधर जोशी(थाना मुखानी)

*4.* का० भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG)

*5.* का० संतोष बिष्ट(SOG)

6. का0 अरुण राठौर(SOG)

 

*नोट:–* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम को 2,000 रु के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

You may have missed

Share