*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में वारंटियों की धरपकड हेतु चलाया जा रहा है व्यापक अभियान।*
*01: कोतवाली पटेलनगर*: 03 वारंटी गिरफ्तार ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*:
01- उषा देवी पत्नी महेन्द्र सिह निवासी 240 ट्यूवैल नं0-04 राजीव नगर चमनपुरी थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, वाद सं0-44/2022 धारा 60 आबकारी अधि0
02- बिरजू पुत्र रामखिलावन साहनी निवासी ट्यूवैल नं0-04 ब्रहमपुरी थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, वाद सं0-2958/2021 धारा 323/506 भादवि
03- मनोज कुमार पुत्र कालू सिह निवासी यमुनोत्री एन्क्लेव निकट बंसल होम थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, वाद सं0-647/2021 धारा 323/504/506 भादवि
*02: कोतवाली ऋषिकेश*: 11 पुरुष व 03 महिलाओं सहित कुल 14 वांछित वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार, कुल 19 वारंटो का निष्पादन।
1-विक्रम सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश देहरादून
2-रामनाथ पुत्र छोटेलाल निवासी बनखंडी ऋषिकेश देहरादून
3-नरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय जीत सिंह निवासी गढ़ी होशियारपुर श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून
4-रवि वर्मा पुत्र स्वर्गीय सरला प्रसाद निवासी भैरव कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून
5-जुगल किशोर पुत्र पूरन लाल निवासी 216 मनीराम मार्ग ऋषिकेश देहरादून
6-बाला पत्नी स्वर्गीय दोजी राम निवासी बनखंडी ऋषिकेश देहरादून
7-रिंटू पत्नी प्रदीप पाल निवासी गली नंबर 2 शांति नगर ऋषिकेश देहरादून
8-सचिन कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी निर्मल आश्रम अस्पताल माया कुंड ऋषिकेश देहरादून
9-अंकित ठाकुर पुत्र करण ठाकुर निवासी गली नंबर 10 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
10-फूलचंद पुत्र विभीषण निवासी धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
11-राजकुमार गौड़ पुत्र रमेश चंद निवासी गली नंबर 24 शीशम झाड़ी थाना मुनि की रेती जिला टिहरी गढ़वाल
12-अमित वर्मा पुत्र छोटेलाल निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
13-शिव कुमारी पत्नी मौजे साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी माया कुंड ऋषिकेश देहरादून
14-नीतीश तोमर पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम बुमडोली थाना दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश
*03: कोतवाली नगर:* एक वारंटी गिरफ़्तार
*विवरण वारंटी*: मुकेश पुत्र चमन लाल निवासी इंद्रेश नगर चौकी लक्ष्मणचौक कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-48 वर्ष, वाद संख्या 6024/18 धारा 138 एनआई एक्ट
*04: कोतवाली विकासनगर*: 03 वारंटी गिरफ्तार
*विवरण गिरफ्तार वांरटी*:
01- आस मोहम्मद पुत्र असगर निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून उम्र 33 वर्ष, वाद संख्या 101/2022, धारा 8/21/27(ए) एनडीपीएस एक्ट
02. इनाम पुत्र स्व0 गफूर निवासी डाक पत्थर कालसी रोड देहरादून हाल निवासी डांडा जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून उम्र 35 वर्ष, वाद संख्या 243/20 धारा 138 एनआई एक्ट
03 गुलफाम अली पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम कुन्जा ग्रांट थाना विकासनगर देहरादून उम्र 35 वर्ष 138 एनआई एक्ट
*05: थाना क्लेमेंटाउन*: 01 वारंटी गिरफ्तार।
*विवरण गिरफ्तार वारंटी*: 1- संदीप पुत्र परशुराम निवासी ओगल भट्टा थाना क्लेमेंट टाउन जनपद देहरादून उम्र करीब 28 वर्ष, वाद संख्या 384/19 मु0अ0सं0 13/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !
किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़, अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 5 अभियुक्तों (2 महिला, 3 पुरुषों) को मौके से किया गिरफ्तार