December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री से मिला व्यापार मंडल का प्रतिनिधी मंडल,होटल व्यवसाइयो ने होटल से जुडी समस्याओ को लेकर मुखीया से लगाई गुहार ।

 

भारतीय जनता पार्टी महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी से मुलाकात कर उत्तराखंड के होटल व्यापारियों के विषय को लेकर चर्चा की।

सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने बताया कि उत्तराखंड आबकारी नीति 2024 25 के अंतर्गत विषयों को लेकर सरकार के द्वारा कई बदलाव किए गए हैं इस नीति में बदलाव के कारण व्यापारियों को कई प्रकार से आर्थिक हानि का सामना हो सकता है जिससे होटल व्यापारियों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाने के चलते होटल बंद होने की कगार पर आ सकते हैं। इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से निवेदन किया कि हमारी सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए काम कर रही है और आपके नेतृत्व में किसी को कोई भी नुकसान ना हो इसके लिए आप हमेशा परस्पर उसकी चिंता करते हैं कृपया आप इसका समाधान जल्द से जल्द करेंगे तो इन व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी दिग्विजय सिंह बिष्ट, वेद पी रहा आदि व्यापारी उपस्थित थे।

You may have missed

Share