
आज गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश से एसटीएफ उत्तर प्रदेश मय पुलिसजन के थाना रेहड में पंजीकृत एफआईआऱ नं0 40/2025 धारा 3(5), 303(2), 317(2), 274, 275 बीएनएस एंव 60/72 आबकारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त सुखविन्दर सिंह उर्फ सेठी पुत्र अवतार सिंह निवासी हाल बाला फार्म बेरिया दौलत थाना केलाखेडा जनपद उधमसिंहनगर की तलाश में चौकी कुण्डेश्वरी आये जहां चौकी कुण्डेश्वरी पुलिस द्वारा एसटीएफ टीम के साथ चौकी कुण्डेश्वरी क्षेत्र में अभियुक्त सुखविन्दर सिंह उपरोक्त के घर पर दबिश दी गयी अभियुक्त सुखविन्दर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी हाल बाला फार्म बेरिया दौलत थाना केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।
➡️ दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त के घर से 08 प्लास्टिक के नीले रंग के केनों में 50-50 लीटर ENA (EXTRA NETURAL ALCOHAL) बरामद किया गया ।
➡️ अभियुक्त द्वारा अवैध तरीके से शराब बनाये जाने तथा बिना प्राधिकार के ENA (EXTRA NETURAL ALCOHAL) कब्जे में रखना पाये जाने पर अभियुक्त के विरूद्ध को कोतवाली काशीपुर में – 211/25 धारा 3(5)/274/275/317(4/317(5) BNS व धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बाजपुर क्षेत्र में भी ENA (EXTRA NETURAL ALCOHAL) रखा होना बताया।
➡️ अभियुक्त की निशादेही पर थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान से 50-50 लीटर के कुल 31 प्लास्टिक के जरिकेनो में प्रत्येक में 50-50 लीटर ENA (EXTRA NETURAL ALCOHAL) एवं पाँच पीले रंग के कट्टों में नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले खाली पव्वे बरामद किये गये ।

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद
मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर किये श्रद्धासुमन अर्पित