सितारगंज
सितारगंज मिनट मार्ट स्तिथ रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर में रुद्रपुर ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने एकाएक छापामारी की जहाँ पुलिस को स्पा सेंटर के कमरों से 2 लड़कियां व् 4 युवक मिले ।
हांलाकि युवक व् युवतियां किस अवस्था में पाये गए इस पर ह्यूमन टेफिकिंग पुलिस की इंपेक्टर बसंती आर्या कुछ भी बोलने से बचती नज़र आयीं । वहीँ स्पा सेंटर के काउंटर से कुछ नशीले तत्व व उनके खाली रेपर भी मिले ।
लगातार स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के पश्चात् आज जनपद उधम सिंघ नगर की ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने आज सितारगंज के रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर पर छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया ।
वहीँ स्थानीय लोगों की माने तो सितारगंज मिंट मार्ट स्तिथ रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का काला धंधा किया जाता है ।
वहीँ स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्यवाही के बाद ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस की इंपेक्टर बसंती आर्या ने बताया की अज्ञात की सूचना पर उनके द्वारा आज सितारगंज के मिंट मार्ट स्थित रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर पर छापामारी की गयी जिसमे स्पा सेंटर के 2 कमरों से 2 लड़कियां व् 4 लड़के मिले जिसपर उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
More Stories
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !