December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्र्तविभागीय समन्वय समिति डीसीसी की ली बैठक,144 निजी अस्पतालो को पोर्टल पर ऐड करने के दिये निर्देश।

 

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्र्तविभागीय समन्वय समिति डीसीसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के समस्त निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों को सीआरएस पोर्टल पर एड करते हुए पोर्टल पर लाॅगिन जारी किया जाए। बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद के 144 निजी चिकित्सालयों को पोर्टल पर एड कर लिया जाए जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यों में तेजी लाते हुए सभी चिकित्सालयों को एड करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रजेन्टेशन के माध्यम से सीआरएस पोर्टल की विस्तारपूर्वक जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में बताया गया कि सीआरएस पोर्टल से जारी प्रमाण-पत्र क्यूआर कोड आधारित होते हैं। जिनको स्कैन कर प्रमाणित किया जा सकता है। अवगत कराया गया है कि 1 जनवरी से जन्म मृत्यु के पंजीकरण आनलाइन दर्ज करने के निर्देश उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिए गए है। जिस पर कार्य गतिमान है।
बैठक मे उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ0 शिखा जंगपांगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 नरेन्द्र कुमार, उप निदेशक एसएस नेगी आदि संबंधित अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
–0—
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून

You may have missed

Share