December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अखाड़ा शेरान समिति के बैनर तले परेड ग्राउंड में एक विशाल दंगल का हुआ आयोजन,सैकडो की संख्या मे दर्शको ने उठाया मल्लयुद्ध का लुफ्त।

आज रविवार को अखाड़ा शेरान समिति (रजि.) के बैनर तले परेड ग्राउंड में एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया,जिसमें उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हिमांचल, हरियाणा,पंजाब से पहलवानों को बुलाया गया, देहरादून के श्री गुरु राम राय अखाड़े के पहलवानो ने आयोजन में प्रतिभाग किया,समिति के संरक्षक सरदार देवेन्द्र सिंह बजाज ने बताया कि 60 वर्षों यह दंगल नियमित समिति द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे दूर दूर से पहलवान आकर खेल प्रेमियों का मनोरंजन कर अपनी व अपने अखाड़े की मान मर्यादा को बनाये रखने में जोर आजमाईस कर अपने गुरुओं का मान बनाने का प्रयास करते हैं क्योकिं इस खेल में अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाता है । समिति के प्रधान तिलक राज व महामंत्री श्री बिर्जेश चावला ने बताया कि इस आयोजन का मकसद सिर्फ युवा पीढ़ी को जोडना है और इस भारतीय पारम्परिक खेल कुश्ती को बड़ावा मिल सके एसी राज्य सरकार से उम्मीद बनने के साथ विशेस्त: हमारे नौजवानों में जो नशे का परचलन बड़ा है उसे खत्म करना है । आयोजन में मुख्य रूप से श्री हेमंत बूटोंला,कुशलनंद सेमवाल,चंदन सिंह, भगीरथ ध्यानी, गोपाल पहलवान,ने विशेष सहयोग व व्यवस्था बनाई ,उत्तराखंड के लाइव टाईम अवार्ड से सम्मानित कोच श्री पवन कुमार शर्मा ने बेहतरीन रेफरी शिप की, समिति के खलीफा श्री फकीर चन्द पहलवान जी की धर्म पत्नी के स्वर्ग वास पर 2 मिनिट का मोन रक्खा और ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने के लिए प्रार्थना कर दंगल की शुरूवात की ।

इस आयोजन में सेकड़ों की संख्या में खेल प्रेमियों ने आकर खिलाड़ियों का मनोबल बढाने के उनकों इनाम भी दिया । विषेश रूप से देहली से आये पहलवान संदीप नेगी, जलालाबाद से शेर अली, श्री गुरु राम राय अखाड़े के शिव कुमार, सुभम् कुमार , पर्दीप लड्डु पहलवान ने रोचक मुकाबले किये,और फायनल में चंडीगढ़ के पहलवान राहुल ने देहरादून के विशु पहलवान को चित कर दिया, उधर गुरु राम राय अखाड़े के हिमांशु पहलवान ने देहली के पहलवान को चित कर दिया । लघ्भग 40 कुस्तिया दंगल मे हुई और खेल प्रेमियो ने खेल का पुरा आनन्द लिया ।

 

You may have missed

Share