January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सर्वे ऑफ इंडिया पेंशनर्स फोरम के तत्वाधान में सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु आजादी के 75वें वर्ष के अमृत महोत्सव तथा ईगास (बग्वाल्) के अवसर पर मिलन कार्यक्रम का आयोजन

द सर्वे ऑफ इंडिया पेंशनर्स फोरम, देहरादून उत्तराखंड के तत्वाधान में सर्वे ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु आजादी के 75वें वर्ष के अमृत महोत्सव तथा ईगास (बग्वाल्) के शुभ अवसर पर मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया,
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता माधव सिंह रावत, मंचासीन वाई. एस. तोमर, के. एस. बंगारी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा, विशिष्ट अतिथि ब्रिगेड (से.नि.) के. जी. बहल (पूर्व उपमहा सर्वेक्षक) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात मिलन कार्यक्रम के मुख्य संयोज़क के. एस. बंगारी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा आयोजन करने का मुख्य उददेश्य की जानकारी दी, उन्होने कहा की कोरोना काल के पश्चात् सभी से मिलना जुलना नही हुआ एक दूसरे के प्रति दुख: सुख, समस्याओं पर चिंतन करने का अवसर मिलता है किसी की कोई समस्या आने पर एक दूसरे की सहायता कर सकते हैं,
मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने अपने संबोधन में है कहा कि हमें अपने आस-पास युवाओं के नशे के प्रति बढ़ती अपराध बोध को रोकने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को सहयोग करना होगा, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत करते हुए ख़ुशी जाहिर की, ब्रिगेडियर के. जी. बहल ने मिलन कार्यक्रम करने के लिए शुभकामनाये दी तथा भविष्य में भी आयोजन करने के लिए निवेदन किया, अतिथियों ने 75वें अमृत महोत्सव तथा ईगास की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की.
तत्पश्चात इस अवसर पर अनिल वर्मा ने अपने अनुभवों को साझा किया, स्वामी एस. चन्द्रा ने कार्यक्रम के आयोजन के प्रत्येक तीन माह में किया जाना चाहिए तथा वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए भी समय निकालना चाहिए, डी.आर. सिंह ने सुझाव दिया कि सभी को समय पर सूचना मिलने हेतु ज़िम्मेदारी के साथ काम करना होगा,
भविष्य के लिए योजना बनाने के लिए सर्वश्री डी.आर. सिंह, स्वामी एस. चन्द्रा, अनिल वर्मा, आलम सिंह रावत, शांति प्रसाद, अमृत सिंह, के. के. पंत, गबर सिंह पुंडीर, सतेन्द्र बिष्ट, महावीर सिंह, शिरोमणी, वासन जी को एडमिन बनाया गया जो कार्यकारिणी के पदेन सदस्य होंगे की घोषणा की गई,
सर्वश्री गुरु प्रसाद उनियाल, सेवा सिंह मठारू, लक्षमी चंद, गब्बर सिंह पुंडीर, प्रदीप कुमार, डी.पी.एस. माटा, अमृत सिंह, रवि तलवार, के.के. पंत, हरिश चंद्र ढींगरा, के.पी. मैठाणी, नरेंद्र सिंह रावत, शांति प्रसाद, आलम सिंह रावत, भरत लाल सहित सैकडों कर्मचारी एवं अधिकारी सम्मलित हुये,
अध्यक्षता करते हुए माधव सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि सभी सेवा में कर्मचारी एक मंच पर आएं अपने दुख सुख को सामने रखें ऐसे कार्यक्रम करने से एक दूसरे के बारे में जानना तथा किसी भी प्रकार की समस्या नेता एक दूसरे से संपर्क करके शेयर कर सकते हैं इस प्रकार के करके हमसे आपसी भाईचारा बनता है और समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है, मंच का संचालन अनिल वर्मा ने किया. मिलन समारोह को सफल बनाने में सर्वश्री के . एस. बंगारी, आलम सिंह रावत, डी.आर. सिंह, स्वामी एस. चन्द्रा, अनिल वर्मा, शांति प्रसाद, अमृत सिंह, गबर सिंह पुंडीर, सतेन्द्र बिष्ट, शिरोमणी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

You may have missed

Share