
आज दिनांक 14-10-2023 को समय करीब 10:30 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सहस्त्रधारा रोड पर सेठी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक द्वारा एक्सीडेंट किया गया है, जिस पर चौकी प्रभारी मयूर विहार मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँचे। आस पास के लोगो से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एलपी ट्रक/ट्राला RJ52GA-2874, जिसमें सरिया लोड था, समय करीब 10:30 बजे ड्राइवर जैसे ही गाड़ी स्टार्ट कर वाहन में लदे सरिया को सिक्का ग्रुप कम्पनी में ले जाने लगा तो चालक की लापरवाही से वाहन अनियंत्रित होकर पास में ही सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी, UK07FD-5796 एक्टिवा रंग काला, UK07DF-1862 एक्टिवा रंग काला व एक कार DL8CBD-2293 को टक्कर मारते हुए रोड के दूसरी तरफ विपरीत दिशा में खड़े ट्रक UP11AT-5988 से जा टकराया । इस दौरान रोड पर चल रही एक एक्टिवा UK05AD-1551 भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई । एक्सीडेंट के कारण उक्त मार्ग पर वाहनों का आवागमन धीमा हो गया । वाहन को 03 जेसीबी की मदद से रोड के किनारे लगवाया गया तथा यातायात को सुचारू कराया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, तीन एक्टिवा, एक ट्रक व एक कार को नुकसान पहुंचा है। एक्सीडेंट करने वाले वाहन का चालक अबरार पुत्र निसार उम्र 31 वर्ष गांव गलौटी थाना गलौटी जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध थाना रायपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है वाहन को सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया। चालक के ड्राइविंग लाइसेंस की निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जा रही है ।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार