वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिह नगर के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों के अनुपालन में दिनांक 28/07/2023 की रात्री मे जैल कैम्प पुराने प्राईमरी स्कूल के पास शक्तिफार्म थाना सितारगंज मे लूटपाट / डकैती की योजना बना रहे 08 अभियुक्त गण को अवैध तमंचे मय कारतूस ,चाकू ,आला नकब के साथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी किया गया है । जिस सम्बन्ध मे कोतवाली सितारगंज मे FIR NO 212 /2023 धारा- 399/402 IPC व 25(1ख)क A.Act व 25(1ख)ख A.Act बनाम राज मिर्धा आदी पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- राज मिर्धा पुत्र सुशील मिर्धा निवासी गुरूग्राम शक्तिफार्म न0-02 थाना सितारगंज जिला उ. सि. नगर उम्र 19 वर्ष बरामदगी — 01 अद्द अवैध तमंचा 315 बोर , एक अदद जिन्दा कारतूश 315 बोर
2- देवाशीष विश्वास पुत्र सुनील विश्वास उम्र 26 वर्ष R/O गुरूग्राम शक्तिफार्म न0-02 थाना सितारगंज बरामदगी — एक अदद नाजायज चाकू,
3- 3- गोकुल विश्वास S/ निमाई विश्वास उम्र 31 वर्ष R/O रतनफार्म न0-01 निर्मलनगर शक्तिफार्म सितारगंज . बरामदगी — एक अदद नाजायज चाकू,
4- 4- आकाश मण्डल S/O तारक मण्डल उम्र 19 वर्ष R/O गुरूग्राम शक्तिफार्म न0-02 सितारगंज ऊ.सि.नगर ,
बरामदगी — एक अदद नाजायज चाकू
5- दीपक विश्वास S/O फूलमोहन विश्वास उम्र 19 वर्ष नि. गुरूग्राम शक्तिफार्म न0-02 सितारगंज उ. सि. नगर
बरामदगी — एक अदद नाजायज चाकू,-
6- सुमन सरकार पुत्र माखन लाल सरकार नि. गुरूग्राम शक्तिफार्म न0-02 सितारगंज उ. सि. नगर उम्र-21 वर्ष
बरामदगी — आला नकब सरिया,
7- संजीत बढई S/o श्यामल बढई R/O टैगोरनगर न0-04 शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 21 बरामदगी — आला नकब सरिया व टार्च ,
8- सुभम सिकदार S/o सुधान्य सिकदार R/O गुरुग्राम शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष बरामदगी — आला नकब सरिया
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने काशीपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में किया प्रतिभाग, राज्य सरकार की उपलब्धियां एवं विकास योजनाओं की दी जानकारी, जनसंवाद से जुड़े, विकास में जनसहभागिता पर दिया बल
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक उत्तराखंड में लगेगा स्वास्थ्य का महाकुंभ,स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने संभाली कमान, प्रदेशभर में स्वास्थ्य पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा !
महानगर भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाएगी प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन,