“नारी तू नारायणी” इसी अवधारणा को चरितार्थ करने के लिए उधमसिंहनगर पुलिस की नवरात्र और हिन्द नववर्ष के पहल दिन टाटा मोटर्स के पंतनगर परिसर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजु नाथ टी सी ने *नारीशक्ति उत्सव (नवरात्र उत्सव )* में महिला कर्मचारियों को पुलिस एप की जानकारी दी आपको बता दे कि आज दिनांक 22-03-2023 को टाटा मोटर्स पंतनगर परिसर के एडमिन हॉल में *नारीशक्ति उत्सव (नवरात्र उत्सव )* में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टी सी ने टाटा मोटर्स के कर्मचारियों व मैंनेजमेंट को *साइबर सुरक्षा व नशे के दुष्प्रभाव* संबंधी जानकारी देकर संबोधित किया ।
इस संबोधन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजु नाथ टी सी ने कर्मचारियों / अधिकारियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब व अन्य जानकारी भी दी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारीयो को कैरियर काउंसलिंग के बारे में भी जानकारी दी l
इस संबोधन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रुद्रपुर श्रीमति अनुषा बडोला, टाटा मोटर्स पंतनगर के प्लांट हेड श्रीनाथ एन शर्मा, जीएम एच आर व अन्य मैनेजमेंट के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहें।
More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने तीन सालो से फरार चल रहे 5 हज़ारी जलसाज प्रवेश साबरी को किया गिरफ्तार, ज़मीन के फ़र्ज़ी कागज बना कर करीब 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !