“नारी तू नारायणी” इसी अवधारणा को चरितार्थ करने के लिए उधमसिंहनगर पुलिस की नवरात्र और हिन्द नववर्ष के पहल दिन टाटा मोटर्स के पंतनगर परिसर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजु नाथ टी सी ने *नारीशक्ति उत्सव (नवरात्र उत्सव )* में महिला कर्मचारियों को पुलिस एप की जानकारी दी आपको बता दे कि आज दिनांक 22-03-2023 को टाटा मोटर्स पंतनगर परिसर के एडमिन हॉल में *नारीशक्ति उत्सव (नवरात्र उत्सव )* में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टी सी ने टाटा मोटर्स के कर्मचारियों व मैंनेजमेंट को *साइबर सुरक्षा व नशे के दुष्प्रभाव* संबंधी जानकारी देकर संबोधित किया ।
इस संबोधन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजु नाथ टी सी ने कर्मचारियों / अधिकारियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब व अन्य जानकारी भी दी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारीयो को कैरियर काउंसलिंग के बारे में भी जानकारी दी l
इस संबोधन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रुद्रपुर श्रीमति अनुषा बडोला, टाटा मोटर्स पंतनगर के प्लांट हेड श्रीनाथ एन शर्मा, जीएम एच आर व अन्य मैनेजमेंट के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहें।
More Stories
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज़, यू0पी0 एटीएस ने एसएसपी देहरादून से सम्पर्क कर आगरा में पंजीकृत धर्मान्तरण से सम्बन्धित मुक़दमे की जानकारी की थी साझा !
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !
उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, दुर्घटना मे घायल कावड़ियों को फैर्स्ट ऐड देकर दिया मानवता का परिचय !