*विदेश भेजने के नाम पर षड़यन्त्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर नकली ऑफर लैटर को असली बताकर वादिनी से 21,07,000/- रु0 (इक्कीस लाख सात हजार रुपये) हड़प कर धोखाधड़ी* व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आधार पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं0 85/23 धारा 420,467,468,471,504,506 आईपीसी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीई के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।
*टीम द्वारा गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिशें* दी गयी *काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्त को दिनांक 11-07-2023 को मा0 सत्र न्यायालय रुद्रपुर के मुख्य गेट के पास से गिरफ्तार* किया गया एसएसपी का साफ कहना है कि कबूतरबाजी में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।*
*गिरफ्तार अभियुक्त –*
*बलवन्त सिंह पुत्र कुलवंत सिंह* निवासी कचनाल गुसाँई थाना आईटीआई।
More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने तीन सालो से फरार चल रहे 5 हज़ारी जलसाज प्रवेश साबरी को किया गिरफ्तार, ज़मीन के फ़र्ज़ी कागज बना कर करीब 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
गढ़वाल आयुक्त ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण – निदेशक सहित तीन कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित !