September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस की कबूतरबाजों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, विदेश भेजने के नाम पर 21 लाख की धोखाधड़ी करने वाले फरार व्यक्ति को आईटीआई पुलिस ने किया गिरफ्तार।

*विदेश भेजने के नाम पर षड़यन्त्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर नकली ऑफर लैटर को असली बताकर वादिनी से 21,07,000/- रु0 (इक्कीस लाख सात हजार रुपये) हड़प कर धोखाधड़ी* व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आधार पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं0 85/23 धारा 420,467,468,471,504,506 आईपीसी

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीई के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।

*टीम द्वारा गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिशें* दी गयी *काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्त को दिनांक 11-07-2023 को मा0 सत्र न्यायालय रुद्रपुर के मुख्य गेट के पास से गिरफ्तार* किया गया एसएसपी का साफ कहना है कि कबूतरबाजी में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।*

*गिरफ्तार अभियुक्त –*
*बलवन्त सिंह पुत्र कुलवंत सिंह* निवासी कचनाल गुसाँई थाना आईटीआई।

You may have missed

Share