*नशे के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की जंग जारी, कुंडा क्षेत्र में 02 किलो 59 ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्दारा दिनांक 12/02/2023 को अभियुक्त इरफान अली उर्फ बबलू पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम लालपुर थाना-कुण्डा जिला ऊ0सि0 नगर उम्र 40 वर्ष के कब्जे से मय 02 किली 59 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना कुण्डा पर मु0 FIR NO- 51/2023 धारा- 8/20/29 NPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त इरफान अली उर्फ बबलू उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम/पता अभि0*
इरफान अली उर्फ बबलू पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम लालपुर थाना-कुण्डा जिला ऊ0सि0 नगर उम्र 40 वर्ष थाना-कुण्डा जिला ऊ0सि0 नगर ।
More Stories
एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस को मिली बडी सफलता,अपनी पहचान छिपाकर अवैध रूप से रह रहे बंगाली डॉक्टर बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्ज़े से अवैध महत्वपूर्ण कागजात किये बरामद !
गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब, श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर किया गुरु चरणों का वंदन !
हरिद्वार में दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज लूट का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूट को अंजाम देने वाले चारो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से लूट की ज्वेलरी और नगदी की बरामद !