
*नशे के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की जंग जारी, कुंडा क्षेत्र में 02 किलो 59 ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्दारा दिनांक 12/02/2023 को अभियुक्त इरफान अली उर्फ बबलू पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम लालपुर थाना-कुण्डा जिला ऊ0सि0 नगर उम्र 40 वर्ष के कब्जे से मय 02 किली 59 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना कुण्डा पर मु0 FIR NO- 51/2023 धारा- 8/20/29 NPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त इरफान अली उर्फ बबलू उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम/पता अभि0*
इरफान अली उर्फ बबलू पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम लालपुर थाना-कुण्डा जिला ऊ0सि0 नगर उम्र 40 वर्ष थाना-कुण्डा जिला ऊ0सि0 नगर ।

More Stories
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री