January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बडी सफलता,करीब 30लाख रूपयो की स्मैक के साथ दो आरोपी किये गिरफ्तार, स्मैक की मंडी बनी बरेली के रहने वाले है दोनो आरोपी।


उधमसिंहनगर पुलिस को मिली कामयाबी, 264 ग्राम स्मैक के साथ 03 तस्कर गिरफ़्तार। करीब 30 लाख रुपए है अंतराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत।*
नशा मुक्त हो उत्तराखंड माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के संकल्प के क्रम में जनपद उधम सिंह नगर में ड्रग्स की बिक्री पर अंकुश लगाने व उसकी रोकथाम हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह महोदय द्वारा चलाए गए अभियान के निर्देशों क्रम में थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने बाबत पंचवटी कॉलोनी के गेट के पास गंगापुर रोड पर मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गण 1 किफायत अली उर्फ नन्हे पुत्र फरियाद अली निवासी ग्राम उन्नई मकरुका थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष ,
2.धर्मपाल पुत्र जीराज निवासी उन्नई खालसा थाना बहेड़ी जिला बरेली उम्र 45 वर्ष,
03. मुदस्सर अली पुत्र मुजफ्फर अली निवासी ग्राम उन्नई मकरूका थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष के कब्जे से क्रमश अभियुक्त किफायत अली उपरोक्त 102.01 ग्राम स्मैक व पहनी कमीज की जेब से कुल ₹1000 व काले रंग का सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ तथा अभियुक्त धर्मपाल के कब्जे से 71.22 ग्राम स्मैक तथा पहनी कमीज की जेब से कुल ₹560 व एक काले रंग का कीपैड मोबाइल कंपनी आईटेल बरामद हुआ तथा अभियुक्त मुदस्सर अली के कब्जे से 90.63 ग्राम स्मैक तथा पहनी लोअर की दूसरी जेब से एक मोबाइल फोन टच स्क्रीन कंपनी ओप्पो रंग मस्टर्ड व 920 /- रूपये व अवैध स्मैक की तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल महिंद्रा CENTURO रंग काला लाल रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 25 बीएम 5654 बरामद कर,अभियुक्त गण किफायत आदि उपरोक्त को समय 22:00 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया तथा बरामदगी के आधार पर थाना ट्राजिट कैम्प मे मु0 FIRN0 – 57/2023 U/S 08/21/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया
*कुल बरामद स्मैक*
264 ग्राम स्मैक,
अंतरराष्ट्रीय कीमत
करीब 30 लाख रूपए
*पुलिस टीम हेतु एसएसपी महोदय द्वारा की 2,500 रुपए ईनाम की घोषणा।*
*कानि0 पंकज सजवान व महेंद्र डंगवाल को मैन ऑफ द मंथ हेतु किया ।

You may have missed

Share