*ऊधम सिंह नगर पुलिस टीम का नशा तस्करों पर जारी है कड़ा प्रहार लगातार*
*किच्छा पुलिस को चेकिंग में 07 पेटी अवैध शराब व 02 पेटी बीयर के साथ परिवहन करते 01 शराब तस्कर गिरफ्तार*
■■■■■■■■■■■■■■■■■
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी कर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
*दिनांक- 30.01.2023* को *कोतवाली किच्छा पुलिस* द्वारा चेकिंग के दौरान इन्ट्राक तिराहे के पास अभियुक्त बलजीत सिंह के कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब व 02 पेटी वीयर परिवहन करते हुए वाहन सख्या UK 06 S 0744 के साथ बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को *गिरफ्तार* कर कोतवाली किच्छा में मु0अ0 स0-40/23 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
बलजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह ग्राम मजवापट्टी थाना शीसगढ़ जनपद बरेली
*बरामदगी*
*07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब* (84 बोतल अंग्रेजी शराब)
*02 पेटी वियर* (48 बोतल केन)
*कीमत*- 100000/-( एक लाख रूपए लगभग)

More Stories
भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा नरेश बंसल के तत्वाधान मे खेल,शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” जनपद/संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन !
टिहरी की नरेंद्रनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म,बिछड़े हुए बोलने में असमर्थ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया हवाले ।
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय