August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस ने पकडी करीब एक लाख रुपयो की अवैध शराब और बीयर ,एक आरोपी को किया गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है युवक।

*ऊधम सिंह नगर पुलिस टीम का नशा तस्करों पर जारी है कड़ा प्रहार लगातार*

*किच्छा पुलिस को चेकिंग में 07 पेटी अवैध शराब व 02 पेटी बीयर के साथ परिवहन करते 01 शराब तस्कर गिरफ्तार*
■■■■■■■■■■■■■■■■■

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी कर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

*दिनांक- 30.01.2023* को *कोतवाली किच्छा पुलिस* द्वारा चेकिंग के दौरान इन्ट्राक तिराहे के पास अभियुक्त बलजीत सिंह के कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब व 02 पेटी वीयर परिवहन करते हुए वाहन सख्या UK 06 S 0744 के साथ बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को *गिरफ्तार* कर कोतवाली किच्छा में मु0अ0 स0-40/23 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

बलजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह ग्राम मजवापट्टी थाना शीसगढ़ जनपद बरेली

*बरामदगी*

*07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब* (84 बोतल अंग्रेजी शराब)
*02 पेटी वियर* (48 बोतल केन)
*कीमत*- 100000/-( एक लाख रूपए लगभग)

You may have missed

Share