*ऊधम सिंह नगर पुलिस टीम का नशा तस्करों पर जारी है कड़ा प्रहार लगातार*
*किच्छा पुलिस को चेकिंग में 07 पेटी अवैध शराब व 02 पेटी बीयर के साथ परिवहन करते 01 शराब तस्कर गिरफ्तार*
■■■■■■■■■■■■■■■■■
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी कर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
*दिनांक- 30.01.2023* को *कोतवाली किच्छा पुलिस* द्वारा चेकिंग के दौरान इन्ट्राक तिराहे के पास अभियुक्त बलजीत सिंह के कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब व 02 पेटी वीयर परिवहन करते हुए वाहन सख्या UK 06 S 0744 के साथ बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को *गिरफ्तार* कर कोतवाली किच्छा में मु0अ0 स0-40/23 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
बलजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह ग्राम मजवापट्टी थाना शीसगढ़ जनपद बरेली
*बरामदगी*
*07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब* (84 बोतल अंग्रेजी शराब)
*02 पेटी वियर* (48 बोतल केन)
*कीमत*- 100000/-( एक लाख रूपए लगभग)
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक