*एक ही रजिस्ट्री को विभिन्न बैंकों में रखकर बैंकों व लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाला नटरवरलाल दिनेशपुर पुलिस की गिरफ्त में*
वर्तमान में पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार धोखाधडी सम्बन्धी अभियोगों में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिंहनगर द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में थाना हाजा पर पंजीकृत एफ0आई0आर0 संख्या 243/2021 धारा 420 भादवि में वांछित अभियुक्त मनोज मण्डल पुत्र तारा मण्डल नि० बसन्तीपूर दिनेशपुर उम्र करीब 39 वर्ष द्वारा एक ही रजिस्ट्री को विभिन्न बैंकों में प्रस्तुत कर बैंकों से ऋण प्राप्त कर बैंकों व लोगों से धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसे दिनोंक- 16.03.2023 को गिरफ्तार कर मा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*पुलिस टीम* :
1- थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय
2- उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट ।
3- कां0 291 बलवन्त सिंह |
4- कांस्टेबल कुलदीप
5- कांस्टेबल प्रमोद कुमार
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-*
1-मनोज मण्डल पुत्र तारा मण्डल नि० बसन्तीपुर दिनेशपुर, उधमसिंहनगर ।

More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !