September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त संचालिका सहित 2 युवतियों और 4 पुरुषों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने किया गिरफ्तार,26 साल की उम्र मे ही बन गई देह व्यपार की संचालिका,दिल्ली तक जुडे थे तार।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक नगर / पुलिस अधीक्षक अपराध तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर रुद्रपुर ,ऑपरेशन के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 13.03 2023 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को सूचना मिली की थाना काशीपुर के चौकी टांडा उज्जैन क्षेत्र में एक महिला द्वारा मकान को किराये पर लिया गया है उस मकान में महिला द्वारा अनैतिक व्यापार किया जा रहा है, जिसके घर में अक्सर युवक युवतियों का आना जाना लगा रहता है ,महिला की हरकतों के कारण आसपास के लोग काफी परेशान है आसपास रहने वाले लोगों द्वारा कई बार महिला को समझाया भी जा चुका है परंतु उसके आचरण में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिस कारण शहर व मोहल्ले का माहौल काफी खराब हो रहा है, और युवाओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। अभी भी कुछ लोग बाहर के महिला के घर के अंदर गये है, घर के अंदर जिस्म फरोसी का धंधा चल रहा है ।सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पुलिस और एसओजी टीम तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापामारी की गई तो मौके पर संचालिका सहित दो युवतियां और चार युवक अनैतिक व्यापार करते मिले, पूछताछ पर युवती (संचालिका) द्वारा बताया गया कि वह सरवरखेड़ा काशीपुर की रहने वाली है, लेकिन उस मकान को किराये पर लेकर अकेली रहती है और अन्य पकड़े गए लडको के साथ मिलकर अनैतिक व्यापार करती व करवाती है, जिसके एवज में प्रति ग्राहक 1500 – ₹3000 तक लेती है, पकड़े गए चारों युवकों द्वारा व युवती द्वारा भी संचालिका के साथ मिलकर अनैतिक व्यापार करना और पैसा कमाने की बात बताते हुए बताया कि संचालिका के घर में स्वयं और अन्य ग्राहकों को लेकर आना तथा प्रति ग्राहक के हिसाब से संचालिका से कमीशन के रूप में 500 से 1000 रु तक कमाना बताया। मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री,मोबाइल फोन और नकद धन राशि तथा दो मोटरसाइकिलें एक टेंपो बरामद होने पर संचालिका सहित चार युवक व दो युवतियों के विरुद्ध थाना काशीपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1. मुकेश यादव पुत्र राम सुरेश यादव निवासी बी 112 गली नंबर 24 महावीर एनक्लेव पार्ट 2 उत्तम नगर पश्चिम दिल्ली हाल निवासी निकट सीएनजी पेट्रोल पंप के पास चुंगी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उम्र 23 वर्ष।
2. सत्येंद्र कुमार उर्फ सत्यम पुत्र उमेश सिंह निवासी फरीद नगर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उम्र 30 वर्ष।
3.धीर सिंह पुत्र मेघराज सिंह निवासी नई कॉलोनी कालागढ़ पौड़ी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष।
4. हेमंत कुमार पुत्र शौकीन सिंह निवासी नई कॉलोनी कालागढ़ पौड़ी गढ़वाल उम्र 40 वर्ष।
5. दीपमाला यादव पत्नी राम मनोरथ यादव निवासी बी 112 गली नंबर 24 महावीर एनक्लेव पार्ट 2 उत्तम नगर ,पश्चिम दिल्ली हाल निवासी निकट सीएनजी पेट्रोल पंप के पास चुंगी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उम्र 26 वर्ष
6. चांदनी उर्फ डिंपल पत्नी नरेश निवासी सरवर खेड़ा प्राइमरी स्कूल के पास कुंडा जिला उधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष (संचालिका)।

*बरामदा माल*
1.मोबाइल फोन- 06
2. नकद धनराशि – 15,700रु
3. मोटरसाइकिल – 02
4. टेंपू – 01
5. अन्य आपतिजनक सामग्री।

You may have missed

Share